Realme GT Neo फाइनल फैंटसी कलर और 64MP कैमरे के साथ हो सकता है लॉन्च!

Realme GT Neo फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Realme GT Neo फाइनल फैंटसी कलर और 64MP कैमरे के साथ हो सकता है लॉन्च!

Realme GT Neo फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा

ख़ास बातें
  • Realme GT Neo में मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • रियलमी जीटी नियो 31 मार्च को होगा लॉन्च लॉन्च
  • रियलमी जीटी नियो में मिल सकता है 120Hz डिस्प्ले
विज्ञापन
Realme GT Neo के डिज़ाइन की झलक कंपनी ने 31 मार्च लॉन्च से पहले टीज़ कर दी है। यह फोन कंपनी की ‘GT' सीरीज़ का हिस्सा होगा, जिसके तहत इस महीने की शुरुआत में Realme GT को लॉन्च किया गया था। रियलमी जीटी नियो को रियलमी जीटी लॉन्च इवेंट में ही टीज़ किया गया था और अब कंपनी ने आखिरकार इसके डिज़ाइन से भी पर्दा उठा दिया है। इसके अलावा, एक जाने-माने टिप्सटर ने फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सार्वजनिक की है। यही नहीं, टिप्सटर ने फोन की कीमत का भी खुलासा किया है। रियलमी जीटी नियो फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस होगा।
 

Realme GT Neo design

Realme ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिं वेबसाइट Weibo पर आगामी Realme GT Neo का डिज़ाइन एक प्रोमो वीडियो के माध्यम से दिखाया है। इसमें फोन के पिछले हिस्से को दिखाया गया है, जिसमें मैट टेक्सचर के साथ एक ग्लॉसी स्ट्राइप दी गई है जो कि ऊपर से नीचे की ओर आती है। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल मार्केटिंग के प्रेसिडेंट Xu Qi Chase ने फोन की तस्वीर भी साझा की है, जिसमें फोन के कलर ऑप्शन का खुलासा होता है। उन्होंने जानकारी दी कि इस कलर को फाइल फैंटसी कहा जाएगा। इसमें फोन के निचले हिस्से पर 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट देखा जा सकता है। फोन के कैमरा मॉड्यूल पर 64 मेगापिक्सल लिखा हुआ है, जो कि इसके प्राइमरी कैमरे की एक तरह से पुष्टि हो सकती है।
 

Realme GT Neo price (expected)

टिप्सटर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर रियलमी जीटी नियो की कीमत की जानकारी साझा की है, जो कि China at CNY 2,000 (लगभग 22,200 रुपये) हो सकती है। टिप्सटर ने इस कीमत के कॉन्फिग्रेशन को साझा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन के बेस वेरिएंट की कीमत हो सकती है।
 

Realme GT Neo specifications (expected)

इसी ट्वीट में यादव ने रियलमी जीटी नियो फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी साझा की है। जिसके अनुसार, फोन रियलमी यूआई 2.0 पर काम कर सकता है। इसमें 120 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकता है। रियलमी ने इससे पहले पुष्टि की थी कि रियलमी जीटी नियो फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा, वहीं टिप्सटर ने भी यही साझा किया है। फोटोग्राफी के लिए कैमरा सेटअप की बात करें, तो ट्वीट में बताया गया है कि फोन में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मौजूद होगा। फोन की बैटरी, 4,500 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 8.4mm मोटा और 186 भारी हो सकता है।

Realme GT Neo फोन चीन में 31 मार्च को लॉन्च होगा और भारत में भी यह इसी तारीख को पेश किया जा सकता है। बता दें, यह फोन Indian IMEI database लिस्टिंग के साथ-साथ Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन लिस्टिंग पर स्पॉट किया जा चुका है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. 25 साल बाद फिर लौट रहा Nokia 3210, डिजाइन और प्राइस हुआ लीक!
  2. Amazon की समर सेल में 50,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स
  3. 24 घंटों में कितने घंटे की नींद जरूरी? नई स्टडी में खुलासा
  4. 75 हजार साल पहले जीवित रही महिला का चेहरा आया सामने!
  5. Sony Xperia 10 VI के लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक, तीन कलर वेरिएंट्स समेत सामने आया डिजाइन
  6. Amazon की समर सेल में 80,000 रुपये से कम के गेमिंग लैपटॉप पर बेस्ट डील्स
  7. Amazfit Bip 5 Unity स्मार्टवॉच लॉन्च हुई 26 दिन स्टैंडबाय टाइम, IP68 रेटिंग के साथ, जानें कीमत
  8. Amazon Great Summer Sale 2024: 43 इंच Smart TV हुए सस्ते, कीमत 13 हजार से शुरू
  9. Amazon Great Summer Sale: 12GB RAM स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट
  10. Hisense ने लॉन्च किया दीवार पर आर्ट पीस की तरह दिखने वाला CanvasTV, 144Hz 4K डिस्प्ले से लैस, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »