Realme GT Neo फाइनल फैंटसी कलर और 64MP कैमरे के साथ हो सकता है लॉन्च!

टिप्सटर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर Realme GT Neo की कीमत की जानकारी साझा की है, जो कि China at CNY 2,000 (लगभग 22,200 रुपये) हो सकती है। टिप्सटर ने इस कीमत के कॉन्फिग्रेशन को साझा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन के बेस वेरिएंट की कीमत हो सकती है।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 26 मार्च 2021 11:20 IST
ख़ास बातें
  • Realme GT Neo में मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • रियलमी जीटी नियो 31 मार्च को होगा लॉन्च लॉन्च
  • रियलमी जीटी नियो में मिल सकता है 120Hz डिस्प्ले

Realme GT Neo फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा

Realme GT Neo के डिज़ाइन की झलक कंपनी ने 31 मार्च लॉन्च से पहले टीज़ कर दी है। यह फोन कंपनी की ‘GT' सीरीज़ का हिस्सा होगा, जिसके तहत इस महीने की शुरुआत में Realme GT को लॉन्च किया गया था। रियलमी जीटी नियो को रियलमी जीटी लॉन्च इवेंट में ही टीज़ किया गया था और अब कंपनी ने आखिरकार इसके डिज़ाइन से भी पर्दा उठा दिया है। इसके अलावा, एक जाने-माने टिप्सटर ने फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सार्वजनिक की है। यही नहीं, टिप्सटर ने फोन की कीमत का भी खुलासा किया है। रियलमी जीटी नियो फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस होगा।
 

Realme GT Neo design

Realme ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिं वेबसाइट Weibo पर आगामी Realme GT Neo का डिज़ाइन एक प्रोमो वीडियो के माध्यम से दिखाया है। इसमें फोन के पिछले हिस्से को दिखाया गया है, जिसमें मैट टेक्सचर के साथ एक ग्लॉसी स्ट्राइप दी गई है जो कि ऊपर से नीचे की ओर आती है। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल मार्केटिंग के प्रेसिडेंट Xu Qi Chase ने फोन की तस्वीर भी साझा की है, जिसमें फोन के कलर ऑप्शन का खुलासा होता है। उन्होंने जानकारी दी कि इस कलर को फाइल फैंटसी कहा जाएगा। इसमें फोन के निचले हिस्से पर 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट देखा जा सकता है। फोन के कैमरा मॉड्यूल पर 64 मेगापिक्सल लिखा हुआ है, जो कि इसके प्राइमरी कैमरे की एक तरह से पुष्टि हो सकती है।
 

Realme GT Neo price (expected)

टिप्सटर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर रियलमी जीटी नियो की कीमत की जानकारी साझा की है, जो कि China at CNY 2,000 (लगभग 22,200 रुपये) हो सकती है। टिप्सटर ने इस कीमत के कॉन्फिग्रेशन को साझा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन के बेस वेरिएंट की कीमत हो सकती है।
 

Realme GT Neo specifications (expected)

इसी ट्वीट में यादव ने रियलमी जीटी नियो फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी साझा की है। जिसके अनुसार, फोन रियलमी यूआई 2.0 पर काम कर सकता है। इसमें 120 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकता है। रियलमी ने इससे पहले पुष्टि की थी कि रियलमी जीटी नियो फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा, वहीं टिप्सटर ने भी यही साझा किया है। फोटोग्राफी के लिए कैमरा सेटअप की बात करें, तो ट्वीट में बताया गया है कि फोन में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मौजूद होगा। फोन की बैटरी, 4,500 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 8.4mm मोटा और 186 भारी हो सकता है।

Realme GT Neo फोन चीन में 31 मार्च को लॉन्च होगा और भारत में भी यह इसी तारीख को पेश किया जा सकता है। बता दें, यह फोन Indian IMEI database लिस्टिंग के साथ-साथ Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन लिस्टिंग पर स्पॉट किया जा चुका है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.43 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक डिमेंसिटी 1200

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

6 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

4500 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 11

रिज़ॉल्यूशन

1080x2400 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 18.3 करोड़ पासवर्ड लीक! क्या आपका Gmail अकाउंट सुरक्षित है? ऐसे करें चुटकी में चेक
  2. OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 
#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone 3a Lite Launched: इसमें है नोटिफिकेशन लाइट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, जानें कीमत
  2. OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 
  3. अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!
  4. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  5. Apple का iPhone Air पर भरोसा बरकरार, मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी कटौती!
  6. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  7. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  8. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  9. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  10. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.