28 जून को भारत आ रहा है Realme C61 स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

Realme C61 4G ग्लोबल मार्केट में 130 यूरो (करीब 11,500 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च हो सकता है।

28 जून को भारत आ रहा है Realme C61 स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

Photo Credit: Realme

Realme C61 (ऊपर तस्वीर में) भारत में 6GB तक रैम के साथ लॉन्च हो सकता है

ख़ास बातें
  • फोन की ग्लोबल मार्केट में कीमत 130 यूरो (करीब 11,500 रुपये) बताई गई
  • भारत में 10,000 रुपये से कम कीमत में हो सकता है लॉन्च
  • इसमें आर्मर शेल प्रोटेक्शन व जर्मन TUV Rheinland सर्टिफाइड डिस्प्ले होगा
विज्ञापन
Realme C61 नए बजट स्‍मार्टफोन के रूप में भारत में 28 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। स्मार्टफोन को एक के बाद एक कई सर्टिफ‍िकेशन प्‍लेटफॉर्म्‍स, जैसे NBTC, BIS और FCC पर देखा जा चुका है। हाल ही में इसे गूगल प्‍ले कंसोल (Google Play Console) प्लेटफॉर्म पर भी देखा गया था, जिसमें इस 4G स्मार्टफोन के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। स्मार्टफोन Unisoc चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसके साथ 6GB तक रैम को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, अपकमिंग Realme स्मार्टफोन एक से ज्यादा स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है। इसमें HD+ रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिल सकती है। अब, एक लेटेस्ट लीक में अपकमिंग Realme C61 4G की कीमत, कॉन्फिगरेशन और कलर ऑप्शन का खुलासा किया गया है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Realme C61 4G ग्लोबल मार्केट में 130 यूरो (करीब 11,500 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च हो सकता है। लीक में यह भी बताया गया है कि भारत में फोन को 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, Realme ने अभी तक डिवाइस को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।

कलर ऑप्शन को लेकर कहा गया है कि विभिन्न मार्केट के हिसाब से Realme अपकमिंग फोन को अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश करेगी, जिनमें भारत में फोन सफारी ग्रीन और मार्बल ब्लैक, जबकि ग्लोबल मार्केट में डार्क ग्रीन व डार्क ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें बताया गया है कि स्मार्टफोन को 4GB रैम और 6GB रैम और 128GB तक एक से ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।
 

Realme C61 India launch date 

Realme ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Realme C61 का लैंडिंग पेज लाइव कर दिया है, जिससे पता चलता है कि स्मार्टफोन भारत में 28 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। प्रोडक्ट इमेज में फोन को ग्रीन कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है।
 

Realme C61 specifications (expected)

लैंडिंग पेज में Realme C61 के कुछ फीचर्स को भी दिखाया गया है, जिससे पता चलता है कि अपकमिंग फोन IP54 डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंट होगा। इसमें आर्मर शेल प्रोटेक्शन और जर्मन TUV Rheinland सर्टिफाइड डिस्प्ले मिलेगा। स्मार्टफोन इंटिग्रेटेड मटेलिक फ्रेम बिल्ड से लैस होगा। Realme C61 का डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए Realme C55 स्मार्टफोन से मेल खाता है, जिसमें पीछे की ओर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में आगे की ओर वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मिलेगी।

फोन को हाल ही में गूगल प्ले कंसोल प्लेटफॉर्म पर मॉडल नंबर RMX3939 के साथ लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग में कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी किया गया था, जिसके मुताबिक, इसमें HD रिजॉल्यूशन (720 x 1600 पिक्सल) वाला डिस्प्ले मिलेगा। इस लिस्टिंग में Realme C61 को UniSoC T612 प्रोसेसर के साथ देखा गया था, जिस चिपसेट को Mali G57 GPU के साथ जोड़ा जाएगा। यह Android 14-बेस्ड Realme UI पर चलेगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 200 साल पुरानी शीशे की बोतल मिली! बोतल में लिखा था यह मैसेज ...
  2. Latest OTT Release This Week: Taaza Khabar Season 2, Honeymoon Photographer जैसी रोचक फिल्में इस हफ्ते यहां देखें
  3. Amazon Festival सेल में इतनी सस्ती मिल रहीं Apple, Samsung की स्मार्टवॉच, जानें बेस्ट डील्स
  4. Amazon Great Indian Festival सेल में Rs 40 हजार के अंदर बेस्ट लैपटॉप!
  5. Amazon की फेस्टिव सेल में टैबलेट्स पर 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  6. Airtel Xstream AirFiber के बेस्ट प्लान Rs 699 से शुरू, 100Mbps स्पीड, 22 से ज्यादा OTT ऐप्स फ्री! जानें डिटेल
  7. Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स
  8. बिना नम्बर सेव किए भेजें WhatsApp मैसेज! ये रहे आसान तरीके
  9. 100 इंच तक बड़े AKAI 4K QLED TV भारत में लॉन्च, Google TV, Dolby Vision से लैस, जानें कीमत
  10. Flipkart Big Billion Days Sale 2024 में स्मार्टफोन्स के बेस्ट डील्स, देखें पूरी लिस्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »