2019 खत्म होने के कगार पर है। लेकिन स्मार्टफोन के बारे में जानकारियां लीक होने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। प्रतीत होता है कि Realme मार्केट में दो नए बजट फोन Realme C3 और Realme 5i लाने की तैयारी कर रही है। क्योंकि इन दोनों स्मार्टफोन को सिंगापुर की इंफोकॉम मीडिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। फिलहाल, इन फोन के नाम व मॉडल नंबर के अलावा कोई और ज़्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है कि रियलमी 5आई का मॉडल नंबर वही है जो एक वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किए गए एक फोन का था।
IMDA पर दो नए रियलमी फोन को
लिस्ट किए जाने की जानकारी टिप्सटर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) द्वारा दी गई है। उन्होंने आईएमडीए लिस्टिंग पेज के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं। Realme C3 का मॉडल नंबर ‘RMX1941' है। इसे एलटीई सपोर्ट के साथ लाया जाएगा। इसका मतलब है कि रियलमी सी3 5जी स्मार्टफोन नहीं होगा। डिवाइस को Sinoppel Device Pte. Ltd. द्वारा लिस्ट किया गया है जो ओप्पो मोबाइल्स का स्थानीय ऑफिस है। रियलमी सी3 मार्केट में
Realme C2 की जगह लेगा। हालांकि, इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
दूसरा फोन Realme 5i है जिसका मॉडल नंबर RMX2030 है। इसी मॉडल नंबर वाले एक रियलमी स्मार्टफोन को वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर इस महीने ही
लिस्ट किया गया था। इस फोन के बारे में भी सिर्फ एलटीई सपोर्ट होने की जानकारी मिली है। Realme ने मार्केट में पहले ही
Realme 5 और
Realme 5s को उतारा था। ऐसे में रियलमी 5आई ज़्यादा दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आ सकता है। खासकर प्रोसेसर विभाग में। कुछ ऐसा ही कंपनी ने
रियलमी 3आई के साथ किया था। संभव है कि रियलमी मार्केट में रियलमी 5 की जगह रियलमी 5आई को उतारे। ताकि पोर्टफोलियो रोचक बना रहे।
उम्मीद है कि दोनों ही रियलमी स्मार्टफोन के बारे में अगले साल ज़्यादा जानकारी उपलब्ध होगी।