Realme C11 पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। यह कंपनी की बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन हो सकता है। अब फोन का कथित पोस्टर लीक हुआ है जिससे रियलमी सी11 में 6.5 इंच का डिस्प्ले और नाइटस्केप डुअल कैमरा सेटअप होने की जानकारी मिली है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह फोन मलेशिया में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा और इसमें अब तक पेश नहीं किया गया मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर होगा। रियलमी सी11 के लॉन्च की तारीख अब तक सामने नहीं आई है।
‘I am myself' नाम एक टिप्सटर के
ट्वीट में इस्तेमाल की गई तस्वीर के मुताबिक, Realme C11 में नॉच वाला डिस्प्ले होगा। और किनारों पर बेज़ल बेहद ही पतले होंगे। निचले हिस्से वाला बॉर्डर थोड़ा चौड़ा है। प्रतीत होता है कि यह फोटो फोन के लीक हुए पोस्टर की है। इसमें रियलमी सी11 दो रंगों में नज़र आ रहा है। एक ग्रीनिश और दूसरा ग्रे वेरिएंट है। यहां लिखा है कि फोन में 6.5 इंच का मिनी-ड्रॉप फुलस्क्रीन डिस्प्ले और 5,000 एमएएच बैटरी होगी।
कंपनी के पुराने टीज़र में कैमरा पोजीशन छिपा हुआ था। लेकिन लेटेस्ट इमेज कैमरा प्लेसमेंट साफ नज़र आ रहा है। रियलमी सी11 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। लीक हुई तस्वीर के मुताबिक, नाइटस्केप डुअल कैमरा इशारा है कि रियलमी सी11 हैडसेट में अलग से नाइट मोड दिया जाएगा।
इसके अलावा तस्वीर में स्पीकर ग्रिल, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और चार्जिंग पोर्ट साफ नज़र आ रहे हैं। हालांकि, यह साफ नहीं है कि फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा या माइक्रो-यूएसबी। इसके अलावा पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है और इसके इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने की संभावना ना के बराबर है।
Realme C11 को सबसे पहले NBTC सर्टिफिकेशन मिला था। इस फोन का मॉडल नंबर RMX2185 है और नाम “realme C11”। वहीं, Realme ने लॉन्च की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।