Realme 8 परिवार में जल्द ही दो नए सदस्य जुड़ने वाले हैं, जिसकी जानकारी खुद रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने लेटेस्ट दी AskMadhav सेशन के दौरान दी। माधव सेठ ने AskMadhav के लेटेस्ट वीडियो में पुष्टि की है कि जल्द ही रियलमी 8 सीरीज़ के तहत नए फोन पेश किए जाएंगे और वो फोन होंगे Realme 8i और Realme 8s। बता दें, इस सीरीज़ में Realme 8, Realme 8 Pro और Realme 8 5G स्मार्टफोन पहले ही पेश किए जा चुके हैं। रियलमी 8एस की बात करें, तो पिछले ही दिनों फोन का डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आए थे।
AskMadhav के लेटेस्ट एपिसोड में
Realme India के सीईओ माधव सेठ ने पुष्टि की है कि Realme 8i और
Realme 8s स्मार्टफोन
रियलमी 8 सीरीज़ के आगामी फोन होंगे। हालांकि दोनों में से कौन-सा फोन पहले पेश किया जाएगा, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है। बता दें, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें रियलमी 8एस स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी सामने आई थी। इस रिपोर्ट में फोन के डिज़ाइन के साथ-साथ फोन के स्पेसिफिकेशन सामने आए थे।
लीक की मानें, तो रियलमी 8एस फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा। इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस होगा और इसके साथ 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम विकल्प मिलेंगे। फोन में 5 जीबी वर्चुअल रैम भी दिया जाएगा। फोटो और वीडियो की बात करें, तो रियलमी 8एस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि, अन्य सेंसर से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। रियलमी 8एस फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ कंपनी का 33 वॉट डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी।
लीक रेंडर में देखा जा सकता है कि रियलमी 8एस फोन पर्पल शेड में आ सकता हैं, हालांकि अटकलें लगाई जा सकती है कि फोन में कुछ अन्य कलर ऑप्शन भी शामिल होंगे।
वहीं, रियलमी 8आई स्मार्टफोन की बात करें तो फिलहाल इस स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।