Realme 8 सीरीज़ भारत में 24 मार्च को लॉन्च की जा सकती है, जिसकी जानकारी कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने प्रोमो वीडियो के जरिए टीज़ की है। रियलमी 8 सीरीज़ पिछले लम्बे वक्त से खबरों में बनी हुई है और अब कंपनी ने सीधे तौर पर नहीं लेकिन इशारों-इशारों में इसकी लॉन्च तारीख का भी खुलासा कर दिया गया है। इसके अलावा सीईओ ने यह भी जानकारी साझा की कि 24 मार्च को लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट में 108 मेगापिक्सल कैमरा फीचर किया जाएगा, इससे पहले रियलमी 8 सीरीज़ को लेकर भी बताया गया था कि यह 108 मेगापिक्सल कैमरे से लैस होगा।
Realme India के यूट्यूब चैनल पर एक प्रोमो वीडियो पोस्ट की गई है, जिसे आप नीचे इम्बेड देख सकते हैं। इस वीडियो में आप माधव सेठ को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर रेसिंग करते हुए देख सकते हैं। इस वीडियो में खुलासा किया गया है कि कंपनी का नया प्रोडक्ट 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन फिलहाल कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि 24 मार्च को लॉन्च होने वाला प्रोडक्ट आखिर कौन-सा है। वीडियो के अंत में माधव सेठ दर्शकों को कहते हैं "क्या आप लोगों ने कभी इनफिनिटी को कैप्चर करने की हिम्मत दिखाई है? अगर नहीं, तो Realme आपको 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ इनफिनिटी कैप्चर करने का चैलेंज देती है।" इसके अलावा वीडियो में रेसिंग कार से भी 8 बनाते हुए दिखाया गया है। ऐसे में अटकले लगाई जा सकती है कि
Realme 8 सीरीज़ को 24 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है, जिसका एक फोन 108 मेगापिक्सल रियर कैमरे से लैस होगा।
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि रियलमी 8 सीरीज़ के लिए 108 मेगापिक्सल कैमरे को टीज़ किया गया हो। इससे पहले पिछले महीने माधव सेठ ने एक ट्वीट
पोस्ट किया था, जिससे संकेत मिला था कि आगामी रियलमी 8 सीरीज़ में 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है, लेकिन यह साफ नहीं किया गया कि किस मॉडल में यह मिलेगा। इसके बाद Realme 8 को लेकर कंपनी ने पुष्टि की कि यह 64 मेगापिक्सल कैमरा से लैस होगा, इसके अलावा भी कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई थी। जिसका मतलब यह है कि
Realme 8 Pro फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है।
गौरतलब है कि प्रो वेरिएंट कथित रूप से यूएस एफसीसी लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ था, जिससे संकेत मिला था कि रियलमी 8 प्रो फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित होगा, जो कि रियलमी यूआई 2.0 पर काम करेगा। नॉन प्रो मॉडल में 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।