Realme 8 Pro स्मार्टफोन का 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर Samsung Galaxy Note 20 Ultra के 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर की तुलना में काफी छोटा है, जिसकी जानकारी JerryRigEverything की नई टीयरडाउन वीडियो में मिली है। JerryRigEverything ने अपनी लेटेस्ट वीडियो में Realme फोन के अंदरुनी हिस्से को काफी बारीकी से दिखाया है। इस वीडियो में उन्होंने इन दोनों ही फोन के कैमरा सेंसर की तुलना एक-दूसरे से की है, जिसे Samsung द्वारा बनाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि सैमसंग द्वारा बनाए गए दोनों ही कैमरा का साइज़ एक-दूसरे से अलग है, लेकिन इनका रिजॉल्यूशन एक जैसा है। वीडियो में उन्होंने रियलमी 8 प्रो का इन-डेप्थ लुक दिखाया है।
Realme 8 Pro के दूसरे वीडियो में Zack Nelson द्वारा पोस्ट किया गया है, जिन्हें JerryRigEverything यूट्यूब चैनल के होस्ट के रूप में भी जाना जाता है। नेल्सन ने वीडियो में पहली चीज जो वीडियो में प्वाइंट-आउट की है, वो है रियलमी 8 प्रो के क्वाड सेटअप में सभी कैमरा फ्री-फ्लोटिंग हैं। उन्होंने बताया कि आमतौर पर सभी कैमरा को मैटल पर जोड़कर रखा जाता है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि फोन का सबसे छोटा सेंसर फिंगरप्रिंट स्कैनर है। वहीं, रियलमी 8 प्रो का 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर फिंगरप्रिंट सेंसर से बड़े हैं।
आगे उन्होंने रियलमी 8 प्रो में मौजूद 108 मेगापिक्सल कैमरा साइज़ और Samsung Galaxy Note 20 Ultra में मौजूद 108 मेगापिक्सल कैमरा के साइज़ के बीच के अंतर की जानकारी दी। जैसे कि हमने बताया दोनों ही सेंसर सैमसंग द्वारा बनाए गए हैं। जहां गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में Samsung ISOCELL Bright HM1 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, वहीं रियलमी 8 प्रो में Samsung ISOCELL HM2 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। रियलमी स्मार्टफोन में काफी छोटा फुटप्रिंट मौजूद है। इसका माप 7.98mm है, जबकि सैमसंग में 10mm माप है। नेल्सन ने यह भी बताया कि रियलमी 8 प्रो इसलिए भी छोटा है क्योंकि इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन मौजूद नहीं है।