Realme 8 सीरीज़ पिछले कई कुछ दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं, वो हैं Realme 8 और Realme 8 Pro। हाल ही में Realme ने एक वर्चुअल इवेंट के दौरान कंफर्म किया है कि Realme 8 Pro स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HM2 सेंसर से लैस होगा। वहीं, अब लेटेस्ट लीक में रियलमी 8 और रियलमी 8 प्रो के प्रोसेसर की जानकारी सामने आई है। टिप्सटर का दावा है कि यह फोन क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस होंगे।
TheLeaks नाम से
ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा की गई है कि Realme 8 4G स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस होगा। जबकि Realme 8 Pro 4G स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर से लैस होगा। आपको बता दें, यदि यह लीक सही साबित होती है तो यह सीरीज़ अपने पिछली सीरीज़ के विपरित साबित होगी। Realme 7 स्मार्टफोन में जहां मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर दिया गया था, वहीं Realme 7 Pro फोन में स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर मौजूद था। जबकि Realme 7 5G स्मार्टफोन को 800यू प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। इस सीरीज़ के तहत लॉन्च हुआ Realme 7i स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस था।
आपको बता दें,
Realme 7 सीरीज़ को पिछले साल सितंबर महीने में
लॉन्च किया गया था, जिसमें दो स्मार्टफोन शामिल थे
Realme 7 Pro और Realme 7। हालांकि, बाद में इस लाइनअप में दो अन्य फोन जुड़े जिनके नाम थे
Realme 7i और
Realme 7 5G।
गौरतलब है कि रियलमी 8 प्रो स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2 प्राइमरी
कैमरा दिया जाएगा, जिसका खुलासा खुद कंपनी ने किया है। 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा, रियलमी 8 प्रो स्मार्टफोन में ऑल-न्यू इन-सेंसर ज़ूम टेक्नोलॉजी फीचर की जाएगी, जो 3x ज़ूम ऑफर करेगी। साथ ही Realme 8 सीरीज़ पडेटिड Starry Mode के साथ आएगी, जिसको लेकर चीनी कंपनी का कहना है कि यह टाइम लैप्स वीडियो के साथ काम करेगा।
कैमरा स्पेसिफिकेशन के अलावा आगामी स्मार्टफोन्स से संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी को Realme द्वारा कंफर्म नहीं किया गया है।