Realme 5i और Realme 6 की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि हुई है। देश में स्मार्टफोन पर जीएसटी दर में वृद्धि के कारण इन स्मार्टफोन की कीमत हाल ही में बढ़ाई गई थी। रियलमी 5आई और रियलमी 6 की कीमतों को अप्रैल की बढ़ोतरी के मुकाबले 1,000 रुपये और बढ़ा दिया गया है। नई कीमतों को रियलमी वेबसाइट पर अपडेट किया गया है। याद दिला दें, Realme 5i को जनवरी में भारत में 8,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। जबकि Realme 6 को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्च 2020 में पेश किया गया था।
Realme 5i, Realme 6 price in India
रियलमी 5आई और रियलमी 6 में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। Realme 5i का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत अब 9,999 रुपये से बढ़ाकर 10,999 रुपये हो गई है और यह कंपनी की
वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। मार्च में लॉन्च हुए Realme 5i का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अभी भी 11,999 रुपये में लिस्टेड है।
Relame 6 के बेस वेरिएंट की कीमत पहले 13,999 रुपये (4 जीबी रैम + 64 स्टोरेज के लिए) थी, जो अब बढ़ कर 14,999 रुपये हो गई है। इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत अब 16,999 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट अब 17,999 में बेचा जाएगा। इन दोनों में भी 1,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
अन्य रियलमी फोन की कीमतों में बढ़ोतरी
अभी पिछले हफ्ते,
Realme Narzo 10A और
Realme C3 के
दाम भी बढ़ाए गए थे। रियलमी नार्ज़ो 10ए का बेस वेरिएंट अब 8,999 में बेचा जा रहा है, जो लॉन्च कीमत से 500 रुपये ज्यादा है। हाल ही में लॉन्च किया गया 4 जीबी रैम + 64 जीबी वेरिएंट को अभी भी पुरानी कीमत में बेचा जा रहा है। दूसरी ओर, रियलमी सी3, के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब दोनों मॉडल क्रमश: 8,999 रुपये और 9,999 रुपये में बेचे जा रहे हैं।