Realme 5s Launch Date in India: रियलमी 5एस भारत में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा, आधिकारिक लॉन्च से पहले Realme धीरे-धीरे अपने आगामी स्मार्टफोन से संबंधित अहम जानकारियों से पर्दा उठा रही है। अब रियलमी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आखिर Realme 5s में किस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। Flipkart पर रियलमी 5एस के लिए बने टीज़र पेज़ से इस बात की जानकारी सामने आई है। Realme 5 Series के अंतर्गत रियलमी 5एस तीसरा वेरिएंट होगा, कंपनी पहले ही भारत में Realme 5 और Realme 5 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है। 20 नवंबर को Realme 5s के साथ भारत में Realme X2 Pro स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जाएगा।
Realme 5s specifications
फ्लिपकार्ट
टीज़र पेज़ को अपडेट किया गया है, टीज़र पेज़ से इस बात का पता चला है कि
रियलमी 5एस में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा लेकिन तस्वीर में स्नैपड्रैगन 655 लिखा नज़र आ रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह गलती से लिखा गया है क्योंकि इस नाम से क्वालकॉम ने कोई भी चिपसेट को लॉन्च नहीं किया है, इसके अलावा टीज़र पेज़ पर ऐम्बेड की गई वीडियो में भी स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट का जिक्र किया गया है।
Realme 5s Launch Date in India: रियलमी 5एस होगा 20 नवंबर को भारत में लॉन्च
Photo Credit: Flipkart
Oppo A9 2020, Xiaomi Mi A3, Redmi Note 8, Moto G8 Plus, Oppo A11 समेत कई अन्य स्मार्टफोन Snapdragon 665 SoC के साथ लॉन्च किए गए हैं। आगामी रियलमी 5एस (Realme 5s) स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप-नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा सेंसर को जगह दी गई है।
Flipkart टीज़र पेज़ से इस बात का संकेत मिलता है कि रियलमी 5एस डायमंड कट बैक पैनल डिज़ाइन और चार रियर कैमरों के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा टीज़र पेज़ से इस बात की पुष्टि हो गई है कि Realme 5s में
48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा।
इसके अलावा रियलमी 5एस के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर की झलक भी देखने को मिली है। फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। जैसा कि हमने आपको 20 नवंबर को रियलमी 5एस के साथ रियलमी एक्स2 प्रो को भी
लॉन्च किया जाएगा।