Realme 5 Sale: रियलमी 5 खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए काम की खबर है। रियलमी 5 की सेल दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी, पहली सेल में जो ग्राहक हैंडसेट को नहीं खरीद पाए उनके पास एक और मौका है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की फोन की अगली सेल आज रात 8 बजे एक बार फिर शुरू होगी। Realme 5 को Flipkart और कंपनी की आधिकारिक साइट रियलमी डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है। रियलमी 5 की अहम खासियतों की अगर बात करें तो यह हैंडसेट चार रियर कैमरों के साथ उतारा गया है। रियलमी 5 स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
रियलमी मोबाइल के ट्विटर हैंडल से
ट्वीट करके रियलमी 5 की अगली सेल के बारे में बताया गया है। याद करा दें कि Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने पिछले महीने रियलमी 5 को Realme 5 Pro के साथ भारत में लॉन्च किया था। रियलमी 5 प्रो की
पहली सेल 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी।
Realme 5 price in India, सेल ऑफर्स
रियलमी 5 को पिछले महीने भारतीय बाजार में
Realme 5 Pro के साथ
उतारा गया है। रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो दोनों ही हैंडसेट चार रियर कैमरों के साथ उतारे गए हैं, रियलमी 5 प्रो की कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होगी।
रियलमी 5 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 11,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें-
Realme 5 और Redmi Note 7S में कौन बेहतर?Realme 5 की बिक्री दोपहर 12 बजे
फ्लिपकार्ट और
रियलमी डॉट कॉम पर शुरू होगी। रियलमी 5 के दो कलर वेरिएंट हैं, क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल। सेल ऑफर्स की बात करें तो Flipkart पर 99 रुपये में कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान, बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
रियलमी की आधिकारिक साइट पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Paytm UPI के जरिए भुगतान पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक, 750 रुपये की Paytm First मेंबरशिप भी मुफ्त मिलेगी, इसके अलावा MobiKwik से भुगतान पर 10 प्रतिशत सुपरकैश (1500 रुपये) मिलेगा।
Realme 5 specifications
डुअल-सिम रियलमी 5 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन है। रियलमी 5 में नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी और 4 जीबी।
रियलमी 5 प्रो चार रियर कैमरे वाला हैंडसेट है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह एफ/ 1.8 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर (एफ/ 2.25 अपर्चर और 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस), 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस (एफ/ 2.4 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस (एफ/ 2.4 अपर्चर) है। कैमरा सेटअप इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 5 में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एआई ब्यूटिफिकेशन टेक से लैस है। रियलमी 5 प्रो के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी टाइप शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।
इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। रियलमी 5 प्रो की बैटरी 5,000 एमएएच की है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.4x75.6x9.3 मिलीमीटर है और वज़न 198 ग्राम। इस फोन में भी पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।