भारत में Realme 2 Pro स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है। इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यह अपडेट 2.25 जीबी का है। यह अपने साथ मई महीने का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच लेकर आता है। इसका खुलासा कंपनी ने शुक्रवार को किया। अपडेट को फेज़ के आधार पर ओवर द एयर रिलीज किया जाएगा। संभव है कि हर Realme 2 Pro यूज़र्स को यह अपडेट मिलने में थोड़ा वक्त लगे। हम आपको इस अपडेट को वाई-फाई कनेक्शन पर ही डाउनलोड करने का सुझाव देंगे। इसके साथ फोन को भी चार्ज पर रखें।
Realme के अन्य अपडेट की तरह आपको इस ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए भी नोटिफिकेशन मिलेगा। आप चाहें तो Settings > System Update में भी जाकर इसकी जांच कर सकते हैं।
कंपनी के आधिकारिक फोरम पर
Realme 2 Pro को एंड्रॉयड पाई देने की जानकारी दी। कंपनी ने सभी यूज़र्स को बताया है कि यह अपडेट फेज़ के आधार पर ज़ारी किया जाएगा।
कंपनी ने फोरम पोस्ट में लिखा है, “ओटीए की स्टेब्लिटी सुनिश्चित करने के लिए यह अपडेट फेज़ के आधार पर रोलआउट किया जा रहा है।”
अगर आप चाहते हैं कि आपके रियलमी 2 प्रो हैंडसेट को जल्द से जल्द एंड्रॉयड पाई अपडेट मिले तो अपने फोन को लेटेस्ट रियलमी सॉफ्टवेयर पर अपडेट कर लें। बिल्ड नंबर RMX1801EX_11.A.20 है। यह मई 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी लेकर आता है। एंड्रॉयड पाई के फीचर मिलने के अलावा नया यूआई कई नए फीचर के लेकर आता है।
Realme 2 Pro की बीते साल सितंबर महीने में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 के साथ लॉन्च किया गया था। कीमत में ताज़ा कटौती के बाद Realme 2 Pro का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,990 रुपये में मिलता है। Realme 2 Pro के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः 13,990 रुपये और 15,990 रुपये है।