सीरीज के अंदर Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ जैसे मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं।
Realme 16 Pro सीरीज का लॉन्च कंपनी ने अधिकारिक रूप से कंफर्म कर दिया है।
Photo Credit: Realme
Realme 16 Pro सीरीज का लॉन्च कंपनी ने कंफर्म कर दिया है। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ब्रांड ने सीरीज को टीज कर दिया है जिसमें कुछ धांसू फीचर्स का खुलासा भी किया गया है। सीरीज में कंपनी Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ जैसे मॉडल्स को मार्केट में उतार सकती है। कंपनी ने रिलीज डेट नहीं बताई है लेकिन लीक्स की मानें तो सीरीज 6 जनवरी 2026 को मार्केट में दस्तक दे सकती है। आइए जानते हैं Realme 16 Pro सीरीज में क्या होने वाला है खास।
Realme 16 Pro सीरीज का लॉन्च कंपनी ने अधिकारिक रूप से कंफर्म कर दिया है। जल्द ही यह सीरीज भारत में रिलीज होने वाली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अधिकारिक हैंडल से रियलमी ने सीरीज का टीजर जारी किया है। सीरीज में कंपनी प्रीमियम मिडरेंज स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है। टीजर में कंपनी ने कई अहम फीचर्स का इशारा दिया है। कंपनी फोन में बेहतरीन डिस्प्ले, कैमरा फीचर्स दे सकती है। जिसके लिए कंपनी ने फोन को 'मास्टरपीस' टैग के साथ टीज किया है। सीरीज के अंदर Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ जैसे मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस लीक्स में लगातार सामने आ रहे हैं।
सीरीज का हाई एंड वेरिएंट Realme 16 Pro+ के रूप में पेश किया जाने वाला है जिसे लेकर अहम खुलासा किया गया है। टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे ने एक पोस्ट में रिवील किया है कि फोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलेगा। यानी फोन में जबरदस्त कैमरा मिलने वाला है जो जूम फीचर के माध्यम से हाई क्वालिटी फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस दे सकता है।
Realme 16 Pro में लीक्स के अनुसार, 6.78 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। इसमें 2.5GHz का प्रोसेसर होगा। फोन एंड्रॉयड 16 आधारित Realme UI 7 पर रन करेगा। फोन का अहम फीचर इसका कैमरा होगा। जिसके लिए कहा गया है कि यह 200MP मेन कैमरा से लैस हो सकता है। सेल्फी के लिए भी दमदार 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा यहां देखने को मिल सकता है।
इसमें 7000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। साथ में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी और IR ब्लास्टर फीचर दिया जा सकता है। मोटाई 7.75mm और वजन 192 ग्राम बताया जा रहा है। फोन ग्रे, गोल्ड, पर्पल कलर शेड्स में उतारा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी