Realme 14 Pro 5G सीरीज को भारत में अगले साल जनवरी में पेश किया जाएगा। जैसे-जैसे लॉन्च का समय नजदीक आ रहा है, रियलमी ने अपकमिंग सीरीज को टीज करना शुरू कर दिया है। हालिया दिनों में कंपनी ने सीरीज की कुछ खासियतों को शेयर किया था और अब एक लेटेस्ट वीडियो में फोन को नए कलर के साथ दिखाया है। शुरुआत में कंपनी ने सीरीज के कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग रियर पैनल को दिखाया था। इसके 1.5K डिस्प्ले और पतले बेजल्स वाले डिजाइन के साथ आने की पुष्टि की जा चुकी है। सीरीज में Realme 14 Pro 5G के साथ 14 Pro+ 5G मॉडल शामिल होने की उम्मीद है।
Realme ने X पर अपकमिंग 14 Pro 5G सीरीज का एक वीडियो शेयर किया है। टीजर में फोन पहले टीज किए गए कलर चेंजिंग पैनल के बजाय नए मेट ग्रे कलर पैनल के साथ दिखाई देता है। कंपनी का कहना है कि यह वीगन स्यूड लेदर पैनल है। स्मार्टफोन को IP69, IP68 और IP66 रेटिंग मिलने का दावा किया गया है। फोन बेजल्स-लैस डिस्प्ले के साथ आएगा। कंपनी पहले पुष्टि कर चुकी है कि यह 42 डिग्री क्वाड-कर्व डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन वाले AMOLED पैनल के साथ आएगा।
हालिया टीजर्स में भी अपकमिंग Realme 14 Pro 5G सीरीज के मुख्य
स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया गया था। Realme ने यह भी पुष्टि की है कि अपकमिंग सीरीज में मात्र 1.6mm पतले बेजल्स मिलेंगे। इससे पहले Realme ने स्मार्टफोन सीरीज को
घोषित करते समय बताया था कि इसका रियर पैनल कोल्ड-सेंसिटिव होगा, जिसमें तापमान जब 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे होगा तो रियर पैनल अपना रंग बदल लेगा।
सीरीज में एक Pro मॉडल के साथ Pro+ मॉडल भी होगा, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलने वाला है। हैंडसेट को Nordic इंडस्ट्रियल डिजाइन स्टूडियो Valeur Designers के साथ मिलकर तैयार किया गया है। Realme 14 Pro 5G सीरीज के 8mm पतले डिजाइन के साथ आने की भी पुष्टि की जा चुकी है।