Realme ने दो साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान में अपनी नंबर सीरीज को फिर से पेश किया है। कंपनी ने दो स्मार्टफोन-
Realme 12+ और Realme 12 4G को उतारा है। Realme 12+ में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है। दूसरी ओर, Realme 12 4G को 60 हजार रुपये की महंगी कीमत में लाया गया है, जो भारतीय करेंसी में 18 हजार रुपये के करीब है। इस रिपोर्ट में हम Realme 12 4G के बारे में डिटेल में बात करेंगे।
Realme 12 4G Price
Realme 12 4G को दो स्टोरेज ऑप्शन में लिया जा सकता है। 8GB/128GB मॉडल की कीमत 60 हजार पाकिस्तानी रुपया है जोकि करीब 18 हजार भारतीय रुपये के बराबर है। यह फोन 8GB/256GB वेरिएंट में भी उपलब्ध है। फोन को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
Realme 12 4G Specifications
Realme 12 4G में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है, जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल्स है। डिस्प्ले में 2 हजार निट्स की पीक ब्राइटनैस है। डिस्प्ले में ग्लास प्रोटेक्शन भी है, जिसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी इसमें मिलता है। डिस्प्ले में मौजूद पंच होल के अंदर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Realme 12 4G में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 कैमरा सेंसर दिया गया है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। मेन कैमरा के साथ 2 एमपी का डेप्थ सेंसर भी इसमें है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर है। यह एक 6nm प्रोसेसर है जिसमें 4 हाई-परफॉर्मेंस कोर दिए गए हैं। इसके साथ 8 जीबी रैम जोड़ी गई और इंटरनल स्टोरेज अधिकतम 256 जीबी तक है।
Realme 12 4G में 5,000mAh की बैटरी है। यह 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा है कि नया रियलमी फोन सिर्फ 19 मिनट में 50 फीसदी फुल हो जाता है। यह 47 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है। खास बात है कि कंपनी इस डिवाइस के साथ 80W का चार्जर दे रही है।