क्वालकॉम ने सोमवार को स्नैपड्रैगन 820 फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर के अपग्रेडेड वर्ज़न स्नैपड्रैगन 821 को पेश किया। इस चिपसेट निर्माता के मुताबिक, नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर ज्यादा बेहतर स्पीड, पावर सेविंग और बेहतर एप्लिकेशन परफॉर्मेंस के साथ आएगा।
कंपनी ने दावा किया कि स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर को ऐसे बनाया गया है कि यह आम इस्तेमाल में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा तेजी से काम करे। गौर करने वाली बात है कि स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाला क्रायो क्वाड-कोर सीपीयू है। आनंदटेक ने बताया है कि कंपनी का यह नया प्रीमियम चिपसेट एमएसएम8996 प्रो नेमिंग के साथ आएगा।
चिप निर्माता कंपनी को उम्मीद है कि स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट से लैस स्मार्टफोन मार्केट में 2016 की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाएंगे। क्वालकॉम ने वादा किया है कि स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के बारे में और जानकारी जल्द ही मुहैया कराई जाएगी।
कंपनी ने बताया है कि स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट में स्नैपड्रैगन 820 के ज्यादातर फ़ीचर मौजूद हैं, जैसे कि 600 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड सपोर्ट, बेहतर कॉल क्वालिटी और अल्ट्रा एचडी वॉयस।
अब तक 2016 में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस लॉन्च किए जाने वाले स्मार्टफोन में सैमसंग गैलेक्सी एस7, गैलेक्सी एस7 एज, शाओमी मी5, एलजी जी5, एचटीसी 10, लेईको ले मैक्स 2, वनप्लस 3 और सोनी एक्सपीरिया एक्स शामिल हैं।
आम स्मार्टफोन और टैबलेट के अलावा यह चिपसेट वीआर टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा।
केतन प्रतापकेतन को ईमेल करें
Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी