Poco X3 NFC को 7 सितंबर को एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा और इसकी पुष्टि खुद पोको ने ट्विटर के जरिए की है। हाल ही में फोन के कैमरा मॉड्यूल के डिज़ाइन को टीज़ किया गया था और साथ ही एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कंपनी के एक कार्यकारी ने इसमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी बैक कैमरे के अस्तित्व की भी पुष्टि की थी। यह नया पोको फोन इस साल फरवरी में भारत में लॉन्च किए गए Poco X2 का अपग्रेड है। फोन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं। हालांकि, यह माना जा रहा है कि फोन में नया लॉन्च किया गया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट होगा।
Poco ग्लोबल ने आधिकारिक तौर पर ट्विटर पर
घोषणा की है कि पोको द्वारा अगला स्मार्टफोन Poco X3 NFC कहलाया जाएगा और इसे 2 सितंबर को एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। लाइव स्ट्रीम कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर शाम 5.30 बजे से शुरू होगी।
Poco X3 NFC specifications (expected)
पोको एक्स3 एनएफसी में
6.67-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच लेटेंसी सपोर्ट होगा। यह नए लॉन्च किए गए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर पर काम कर सकता है, क्योंकि अमेरिकी चिप निर्माता ने प्रेस स्टेटमेंट के जरिए हाल ही में पुष्टि की थी कि नया चिपसेट सबसे पहले पोको स्मार्टफोन में दिया जाएगा। Poco X3 NFC फोन में 5,160mAh की बैटरी होगी, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
फोटोग्राफी के लिए, पोको एक्स3 एनएफसी में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलने की पुष्टि की जा चुकी है, जिसमें
64-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर शामिल होगा। Poco X3 NFC में अपर्चर, एक्सपोज़र वैल्यू, आईएसओ सेंसिटिविटी और व्हाइट बैलेंस को एडजस्ट करने के विकल्प के साथ एक प्रो मोड भी होगा। अन्य कैमरा सेंसर की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। इसके फ्रंट में 20-मेगापिक्सल सेंसर दिया जा सकता है।