Poco X3 स्मार्टफोन कथित रूप से ऑनलाइन लीक हुआ है। माना जा रहा है कि यह आगामी फोन Poco X2 का ही सक्सेसर होगा, जो कि फरवरी में लॉन्च हुआ था। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो फोन का आधिकारिक रूप में दिखने वाले रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए हैं, साथ ही फोन लॉन्च की जानकारी भी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, पोको एक्स3 फोन कथित रूप से 8 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी Mi Turkey फोरम पर लीक हुई थी। संभवाना है कि यह लॉन्च तारीख तुर्की की हो सकती है। फिलहाल, इस मामले पर कोई स्पष्टता सामने नहीं आई है। हालांकि, लीक रेंडर्स की बात करें, तो पोको एक्स3 फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन देखने को मिला है।
Poco X3 फोन
Mi Turkey forums पर लिस्ट हुआ है, जिसकी
जानकारी सबसे पहले टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने दी। हालांकि, अब फोरम से यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया है। लेकिन डिलीट होने से पहले ईशान अग्रवाल ने स्पेसिफिकेशन और रेंडर्स को स्पॉट कर लिया। टिप्सटर के अनुसार, लीक में जानकारी दी गई थी कि पोको एक्स3 फोन 8 सितबंर को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, फोन के रेंडर्स से फ्रंट पैनल का होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन देखने को मिला, जो कि स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में बीचोबीच स्थित था। तस्वीर से इशारा मिलता है कि पोको एक्स3 फोन साइड-माउंटडे फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकता है। इसके अलावा फोन में ब्लू और ब्लैक ग्रेडिएंट फिनिश मिलेगा।
पोको एक्स3 के पिछले हिस्से पर कथित रूप से क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया था, जो कि सेमी कर्व्ड रेक्टैंग्यूलर शेप के कैमरा मॉड्यूल में स्थित था। कैमरा मॉड्यूल के आस-पास लिखे अक्षरों के अनुसार, फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सलल का होगा।
Poco X3 specifications (expected)
स्पेसिफिकेशन के अनुसार, पोको एक्स3 फोन में 6.67 इंच 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ 240 हर्ट्ज़ टच लेटेंसी फीचर होगी। इसके अलावा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732 प्रोसेसर से लैस होगा। जैसे कि हमने बताया पोको एक्स3 फोन में 64 मेगापिक्सल वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद हो सकता है। पोको एक्स3 फोन में 5,160 एमएएच बैटरी के साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
जैसे कि हमने उल्लेख किया था पोको एक्स3 फोन
Poco X2 का ही सक्सेसर होगा, जो कि फरवरी में
लॉन्च हुआ था। लीक स्पेसिफिकेशन से माना जा सकता है कि पोको एक्स3 फोन अपने पिछले वर्ज़न की तुलना में अपग्रेड प्रोसेसर और बैटरी क्षमता के साथ आएगा। पोको एक्स2 में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप मौजूद था।