Poco M2 Pro आज एक बार फिर सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे उपलब्ध होगा। जुलाई महीने में लॉन्च किया गया Poco परिवार का यह हैंडसेट बहुत हद तक Redmi Note 9 Pro से प्रेरित है। पोको एम2 प्रो में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इसके तीन वेरिएंट हैं और रंगों के भी तीन विकल्प हैं। फोन में बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। अतिरिक्त प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने डस्ट और स्पैल्श रेसिस्टेंस के लिए पी2आई नैनो कोटिंग दी है।
Poco M2 Pro price in India
पोको एम2 प्रो तीन वेरिएंट में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। वो हैं- 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। दूसरा 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। तीसरा व आखिरी स्मार्टफोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, जिसके लिए आपको 16,999 रुपये चुकाने होंगे। ग्राहकों के पास चुनने के लिए तीन रंगों के विकल्प होंगे- आउट ऑफ द ब्लू, ग्रीन एंड ग्रीनर और टू शेड्स ऑफ ब्लैक। बता दें कि Poco M2 Pro की सेल दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आयोजित होने वाली है।
Poco M2 Pro specifications, features
डुअल सिम Poco M2 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 for Poco पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी तक LPDDR4X RAM मौज़ूद हैं। पोको एम2 प्रो चार रियर कैमरों वाला हैंडसेट है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो नाइट मोड को सपोर्ट करता है।
Poco ने अपने पोको एम2 प्रो हैंडसेट में 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज दी है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Poco M2 Pro की बैटरी 5,020 एमएएच की है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।