Poco F2 Pro को लॉन्च कर दिया गया है। यह पोको ब्रांड का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। पहली नज़र में प्रतीत होता है कि यह मार्च महीने में चीन में लॉन्च किए गए Redmi K30 Pro का ही रीब्रांडेड अवतार है। अहम खासियतों की बात करें तो पोको एफ2 प्रो में पॉप-अप सेल्फी कैमरा और क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। पोको एफ2 प्रो में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा। अन्य खासियतों की बात करें, तो Poco फोन में ग्रेडिएंट बैक पैनल और कंपनी की अपनी लिक्विड कूलिंग तकनीक है। पोको एफ2 प्रो में 5जी सपोर्ट भी है।
Poco F2 Pro price, availability details
पोको एफ2 प्रो की शुरुआती कीमत EUR 499 (करीब 41,500 रुपये) है। यह दाम 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इसके 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को EUR 599 (करीब 50,000 रुपये) में बेचा जाएगा। फोन के चार कलर वेरिएंट हैं- साइबर ग्रे, इलेक्ट्रिक पर्पल, नियॉन ब्लू और फैंटम व्हाइट।
Poco F2 Pro को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन इसके लॉन्च किए जाने की संभावना प्रबल है, क्योंकि भारत में
Poco F1 काफी लोकप्रिय हुआ था। कंपनी ने इस साल फरवरी महीने में Poco X2 को भी लॉन्च किया था जिसे
Realme 6 Pro और Xiaomi के
Redmi Note 9 Pro से मजबूत चुनौती मिली है।
याद रहे कि चीनी मार्केट में
रेडमी के30 प्रो की कीमत CNY 2,999 से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल को 3,399 चीनी युआन में बेचा जाता है। हैंडसेट के प्रीमियम 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 है।
Poco F2 Pro specifications, features
डुअल-सिम (नैनो) पोको एफ2 प्रो एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एचडीआर+ एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी LPDDR5 RAM दिया गया है।
Poco F2 Pro चार रियर कैमरों के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। यहां Sony IMX686 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
पोको एफ2 प्रो में 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। Poco F2 Pro में 4,700 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन शामिल हैं।