Poco C40 हुआ लॉन्च, मात्र 11688 रुपये में 6000mAh बैटरी और 13MP कैमरा

Poco C40 में 6.71 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूसन 1560 x 720 पिक्सल HD+, 60Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में JLQ JR10 SoC दिया गया है।

Poco C40 हुआ लॉन्च, मात्र 11688 रुपये में 6000mAh बैटरी और 13MP कैमरा

Photo Credit: Poco

Poco C40 में 6.71 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है।

ख़ास बातें
  • Poco C40 में 6.71 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है।
  • Poco C40 में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है।
  • Poco C40 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,688 रुपये है।
विज्ञापन
Poco ग्लोबल ने हाल ही में Poco C40 को 16 जून को लॉन्च करने का ऐलान किया है। हालांकि कंपनी की वियतनाम यूनिट ने आज पहले ही बजट स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। कंपनी स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ जानकारी पेश कर दी है, जैसे कि फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस और कीमत शामिल है। आइए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

Poco C40 के स्पेसिफिकेशंस


स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Poco C40 में 6.71 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूसन 1560 x 720 पिक्सल HD+, 60Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में JLQ JR10 SoC दिया गया है। यह पहला किसी लोकप्रिय स्मार्टफोन है जो कि इस चिप से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G कनेक्टिविटी, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीएनएसएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। 

कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉल वाला कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm हेडफोन जैक और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 169.59mm, चौड़ाई 76.56mm, मोटाई 9.18mm और वजन 204 ग्राम है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में  6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि इस स्मार्टफोन के साथ सिर्फ 10W का चार्जर ही आता है।
 

Poco C40 की कीमत और उपलब्धता


कीमत की बात की जाए तो Poco C40 की कीमत वियतनाम में VND 3,490,000 यानी कि 11,688 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन ब्लैक, येल्लो या ग्रीन कलर ऑप्शन में आ सकता है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। उपलब्धता की बात करें तो यह 17 जून से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। एक लीक के मुताबिक, स्मार्टफोन ग्लोबल लेवल पर 177 डॉलर यानी कि 13,743 रुपये में आ सकता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Poco C40, Poco C40 Specifications, Poco C40 Price
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vodafone Idea ने कर दी मौज! Rs 3999 के इस पैक में 'डबल' हो गया डेटा, FREE बेनिफिट भी
  2. WhatsApp में आया एक और काम का फीचर! iOS यूजर्स के लिए ग्रुप चैट की बड़ी परेशानी खत्म
  3. Oppo Reno 15 Pro Mini लॉन्च होगा 200MP कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक
  4. सस्ते स्मार्टफोन HMD Vibe 2 में होंगे 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स! लॉन्च से पहले खुलासा
  5. 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Redmi Note 14 Pro 5G, Amazon पर भारी डिस्काउंट
  6. Honor Magic V6 में हो सकती है 7,200mAh की बैटरी, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  7. OnePlus 15T में मिल सकती है 7,000mAh से अधिक की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  8. एस्टरॉयड अलर्ट! नासा ने बताया, 220 फीट बड़े 4 एस्टरॉयड बढ़ रहे पृथ्वी की तरफ
  9. Samsung Galaxy S26 में होगा 320MP कैमरा सपोर्ट वाला चिपसेट, लॉन्च से पहले खुलासा
  10. WhatsApp यूजर्स सावधान! GhostPairing से हैक हो सकता है आपका अकाउंट, ऐसे करें बचाव
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »