Google की Pixel 9 सीरीज अगले महीने लॉन्च होने जा रही है। इवेंट में कंपनी नए गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स को पेश करेगी। उनमें से Pixel 9 Pro XL की कथित रियल-लाइफ इमेजेस
XDA फोरम पर सामने आई हैं। इससे फोन के इंटरनल कॉन्फिगरेशन का पता चलता है। गूगल का लॉन्च 13 अगस्त को प्रस्तावित है। लीक इमेज से कन्फर्म हुआ है कि Google Pixel 9 Pro XL में 16 जीबी की LPDDR5 RAM होगी। ऐसा होता है तो यह एक बड़ा अपग्रेड होगा।
16 जीबी रैम पिक्सल फोन्स में बड़ी बात हो, लेकिन चीनी कंपनियां मसलन-वनप्लस, शाओमी के स्मार्टफोन्स में 16 जीबी रैम दी जा रही है। कहा जाता है कि Pixel 9 Pro XL में 256 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा, जोकि कम लगता है क्योंकि इतनी रैम के साथ ब्रैंड्स 1TB स्टोरेज ऑफर कर रहे हैं।
गिजमोचाइना के अनुसार, अपकमिंग गूगल पिक्सल सीरीज में एआई (AI) खूबियों का बड़ा जमावड़ा हो सकता है। शायद इसीलिए कंपनी 16 जीबी रैम की तरफ शिफ्ट हो रही है ताकि एआई फीचर्स गूगल पिक्सल फोन्स में आराम से चल पाएं।
रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 9 Pro XL में सैमसंग का लेटेस्ट Exynos 5400 बेसबैंड चिप इस्तेमाल किया जाएगा। यह Pixel 8 सीरीज में मौजूद Exynos 5300 की जगह लेगा। कहा जाता है कि Pixel 9 Pro XL में “XL” ब्रैंडिंग दी जा सकती है। ऐसा हुआ तो साल 2019 के बाद पहली बार किसी पिक्सल फोन में एक्सएल ब्रैंडिंग होगी। कहा जाता है कि Pixel 9 Pro XL में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले में Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन होगा।
गौरतलब है कि Google की
पिक्सल सीरीज में जिन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा, उनमें Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन शामिल हैं। बीते दिनों फ्रेंच पब्लिकेशन डीलैब्स (Dealabs) ने पिक्सल स्मार्टफोन्स की यूरोप की कीमतों को लीक किया था।