Philips Xenium I908 और Xenium S309 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

विज्ञापन
NDTV Correspondent, अपडेटेड: 12 अगस्त 2015 11:59 IST
फिलिप्स (Philips) ने मंगलवार को भारत में दो नए स्मार्टफोन ज़ीनियम आई908 (Xenium I908) और ज़ीनियम एस309 (Xenium S309) लॉन्च किए। इन हैंडसेट की कीमत क्रमशः 11,799 और 4,999 रुपये है। वैसे दोनों ही स्मार्टफोन मार्केट के लिए नए हैं, पर Xenium I908 को कंपनी की वेबसाइट पर पिछले साल दिसंबर में ही लिस्ट किया गया था।

फिलिप्स ज़ीनियम I908 (Philips Xenium I908) एक डुअल-सिम (GSM+GSM) हैंडसेट है। डिवाइस में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 pixels) IPS डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 441ppi। एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट (Android 4.4.2 Kikat) पर बेस्ड यह स्मार्टफोन 1.7GHz octa-core (ब्रांड और मॉडल की जानकारी नहीं) प्रोसेसर के साथ आएगा। डिवाइस में 2GB का रैम (RAM) होगा। डिवाइस की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में एलईडी फ्लैश के साथ CMOS सेंसर और f/2.2 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में 88 डिग्री वाइड-एंगल वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।

डिवाइस में 3000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 25 घंटे का टॉक टाइम और करीब 1080 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी। कनेक्टिविटी की बात करें तो Philips I908 में ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी, GPS/ A-GPS, GPRS/ EDGE, एफएम रेडियो और 3G के लिए सपोर्ट मौजूद है। डिवाइस का डाइमेंशन 143x70x8.8mm है और वज़न 155.8 ग्राम।
 


अब बात फिलिप्स ज़ीनियम एस309 (Philips Xenium S309) की। यह सिंगल सिम बजट स्मार्टफोन है। इसमें 4 इंच का WVGA (480x800 pixels) TFT डिस्प्ले है। एंड्रॉयड 4.4 किटकैट (Android 4.4 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 1GHz dual-core (ब्रांड और मॉडल की जानकारी नहीं) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस में 512MB का रैम (RAM) मौजूद होगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 4GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ CMOS सेंसर वाला 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा मौजूद है। डिवाइस में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

डिवाइस में 1600mAh की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक, यह 9.5 घंटे का टॉक टाइम और 500 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। Philips Xenium S309 का डाइमेंशन 127.5x64.5x10.8mm है और वज़न 126.7 ग्राम। इस स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फ़ीचर Xenium I908 जैसे ही हैं। इसमें ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी, GPS/ A-GPS, GPRS/ EDGE, एफएम रेडियो और 3G कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 200MP कैमरा वाला Redmi फोन हुआ Rs 12 हजार से ज्यादा सस्ता! कंपनी ने इतनी गिराई कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPhone में हो सकता है न्यू जेनरेशन डिस्प्ले डिजाइन
  2. Bajaj Auto ने लॉन्च किया नया Chetak C25 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें प्राइस, रेंज
  3. OnePlus जल्द लॉन्च कर सकती है 8,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
  4. Infosys के प्रॉफिट में गिरावट, नए लेबर कोड का पड़ा बड़ा असर
  5. 65-इंच साइज, HDR10 सपोर्ट और गेमिंग फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Haier H5E 4K TV सीरीज, कीमत Rs 26 हजार से शुरू
  6. 365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Free OTT, AI सब्सक्रिप्शन के साथ Airtel का बेस्ट प्लान
  7. तुरंत फोन अपडेट नहीं किया तो खतरा! भारतीय साइबर सिक्योरिटी एजेंसी की चेतावनी
  8. कर्मचारियों की ट्रैकिंग से लेकर उपलब्धियां गिनाने तक, Amazon के नई पॉलिसी चर्चा में!
  9. सॉफ्टवेयर मेकर Strategy ने खरीदे 13,600 से ज्यादा Bitcoin, 1.25 अरब डॉलर की वैल्यू
  10. Google Pixel 10a फोन 8GB रैम, 48MP डुअल कैमरा, 5100mAh बैटरी के साथ फरवरी में होगा लॉन्च!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.