पैनासोनिक (Panasonic) ने सोमवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लव टी10 (Love T10) लॉन्च किया। हैंडसेट में 21 क्षेत्रीय भाषाओं के लिए सपोर्ट मौजूद है। इस डुअल कोर 3G स्मार्टफोन की कीमत 3,690 रुपये होगी और यह मार्केट में जुलाई के आखिरी हफ्ते में उपलब्ध होगा।
Panasonic Love T10 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत डिवाइस में 21 क्षेत्रीय भाषाओं के लिए सपोर्ट मौजूद होना है। यह डिवाइस हिंदी, गुजराती, पंजाबी, मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, उड़िया, बंगाली, असमिया, मराठी, नेपाली, बोडो, डोगरी, कोंकणी, ऊर्दू, मैथिली, मणिपुरी, संस्कृत, सिंद्धी और संथाली को सपोर्ट करता है। मार्केट में मल्टीपल लैंगवेज सपोर्ट वाले कई डिवाइस मौजूद हैं। हालांकि, ये Love T10 की तुलना थोड़े महंगे हैं।
पैनासोनिक लव टी 10 (Panasonic LOVE T10) कंपनी के LOVE सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है। डिवाइस में 3.5 इंच (रिजॉल्यूशन की जानकारी नहीं) का एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें 1GHz Dual Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में है 512MB का रैम (RAM)। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट (Android 4.4.2 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 4GB है, जिसे 32GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। Panasonic Love T10 में 2 मेगापिक्सल के फिक्स्ड फोकस वाले रियर कैमरे के साथ 0.3 मेगापिक्सल (VGA) का फ्रंट कैमरा भी है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो Panasonic Love T10 में 3G, GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, वाई-फाई 802.11 b/g/n, वाई-फाई डायरेक्ट, एफएम, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और ब्लूटूथ 4.0 के लिए सपोर्ट मौजूद है। हैंडसेट में 1400mAh की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 112.2x62x11.9mm और वजन 100 ग्राम।
लॉन्च के मौके पर Panasonic India के मोबिलिटी डिविजन के बिजनेस हेड पंकज राणा ने कहा, ''किसी भी जगह इंटरनेट इस्तेमाल के मामले में स्मार्टफोन ने आज की तारीख में पर्सनल कंप्यूटर और टैबलेट की जगह ले ली है। इंटरनेट यूज़ के बिहेवियर में इस बदलाव को देखते हुए हमने एक ऐसा डिवाइस लॉन्च किया है जो बजट में तो आता ही है, साथ में कई भाषाओं को भी सपोर्ट करता है।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: