Panasonic ने लॉन्च किए तीन 4G स्मार्टफोन, कीमत 6,990 रुपये से शुरू

Panasonic ने मंगलवार को Android 5.1 Lollipop ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले तीन नए डुअल-सिम 4G स्मार्टफोन लॉन्च किए।

Panasonic ने लॉन्च किए तीन 4G स्मार्टफोन, कीमत 6,990 रुपये से शुरू
विज्ञापन
पैनासोनिक (Panasonic) ने मंगलवार को एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले तीन नए डुअल-सिम 4G स्मार्टफोन लॉन्च किए। कंपनी ने एलुगा आई2 (Eluga I2), एलुगा एल2 (Eluga L2) और टी45 4जी (T45 4G) स्मार्टफोन को क्रमशः  8,290, 9,990 और 6,990 रुपये में लॉन्च किया। तीनों ही स्मार्टफोन में भारत में इस्तेमाल हो रहे 4G (TDD-LTE 2300MHz Band 40 और FDD-LTE 1800MHz Band 3) बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है।

पैनासोनिक एलुगा एल2 (Panasonic Eluga L2) स्मार्टफोन FitHome UI पर चलता है जो Android 5.1 Lollipop पर बेस्ड है। यह 5.5 इंच के qHD (540x960 pixels) डिस्प्ले के साथ आएगा। डिवाइस में 1.2GHz quad-core Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ 1GB  के रैम (RAM) का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।

4G के अलावा Eluga L2 में वाई-फाई 802.11 b/g/n, GPRS/ EDGE, 3G, GPS/ A-GPS, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। हैंडसेट में एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 153x77.5x8.6mm है और वज़न 158 ग्राम। स्मार्टफोन में 2500mAh की बैटरी है। डिवाइस सेंड ग्रे और मिडनाइट कलर वेरिएंट में आएगा।
panasonic-eluga-i2
पैनासोनिक एलुगा आई2 (Panasonic Eluga I2) में 5 इंच का HD (720x1280 pixels) IPS डिस्प्ले है। डिवाइस 1GHz quad-core प्रोसेसर (ब्रांड और मॉडल की जानकारी नहीं) और 1GB RAM के साथ आएगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। डिवाइस में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो Eluga I2 में वाई-फाई 802.11 b/g/n, GPRS/ EDGE, 3G, GPS/ A-GPS, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ के लिए सपोर्ट मौजूद है। हैंडेसट एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आएगा। इसका डाइमेंशन 144.2x71.2x8.8mm है और वज़न 135 ग्राम। स्मार्टफोन में 2000mAh की बैटरी है। डिवाइस 21 क्षेत्रीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आएगा। मार्केट में डिवाइस के मेटालिक सिल्वर, मेटालिक गोल्ड और मेटालिक ग्रे कलर वेरिएंट उपलब्ध होंगे।
panasonic-t45-4g
पैनासोनिक टी45 4जी (Panasonic T45 4G) स्मार्टफोन में 4.5 इंच का FWVGA (480x854 pixels) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 1GHz quad-core processor (ब्रांड और मॉडल की जानकारी नहीं) और 1GB RAM के साथ आएगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। डिवाइस में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्स (VGA) का।

(यह भी देखें: Panasonic Eluga L2 बनाम Panasonic Eluga I2 बनाम Panasonic T45 4G)

T45 4G हैंडसेट में वाई-फाई 802.11 b/g/n, GPRS/ EDGE, 3G, GPS/A-GPS, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं।

हैंडेसट एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आएगा। हैंडसेट का डाइमेंशन 130.6x65.3x9.5mm है। स्मार्टफोन में 1800mAh की बैटरी है। यह व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
#ताज़ा ख़बरें
  1. दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, 5 रनवे, 400 टर्मिनल गेट…सोशल मीडिया पर आई तस्‍वीर!
  2. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 63,000 से ज्यादा
  3. Google Play Store देगा यूजर्स को एक साथ कई ऐप्स डाउनलोड करने की सुविधा
  4. Vivo Y18e स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च, 4GB रैम, 5000mAh बैटरी समेत कई खूबियां
  5. Amazon Great Summer Sale होगी 2 मई से शुरू: स्मार्टफोन से लेकर AC, TV, लैपटॉप सस्ते में खरीदें!
  6. Sony की समर सेल में प्लेस्टेशन 5 स्लिम पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट
  7. OnePlus Nord 4 लॉन्‍च होगा 12GB रैम, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ!
  8. Toyota bZ3C, bZ3X इलेक्ट्रिक एसयूवी हुईं बीजिंग ऑटो शो में पेश, जानें क्या है खास
  9. China का प्‍लान ‘मून बेस 2045’ बढ़ाएगा अमेरिका की टेंशन! रूस का भी मिला साथ, जानें पूरा मामला
  10. 55, 65, 75 इंच डिस्प्ले के साथ Huawei Vision Smart Screen 4 SE लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »