पैनासोनिक इंडिया ने भारत में बुधवार को अपना नया एलुगा सीरीज़ स्मार्टफोन पेश कर दिया। पैनासोनिक एलुगा आई9 की कीमत 7,499 रुपये है। नया Eluga I9 स्मार्टफोन 15 दिसंबर से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। नए
Panasonic Eluga I9 की ख़ासियत है इसमें दिया 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा, 3 जीबी रैम और स्लीक डिज़ाइन। नया स्मार्टफोन स्पेस ग्रे, शैंपेन गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में मिलेगा।
पैनासोनिक एलुगा आई9 में एक 5 इंच एचडी आईपीएस ( 720x1280) डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर एमटी6737 दिया गया है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
फोटोग्राफी के लिए एलुगा आई9 में एक 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में एक 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है जिससे एक टच के साथ सेल्फी ली जा सकती है। नए एलुगा आई9 डिवाइस में तस्वीरों को वाटरमार्क, पैनोरमा और बर्स्ट मोड समेत कई मोड में एडिट किया जा सकता है।
कंपनी का कहना है कि एलुगा आई9 फुल यूनिबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है जिससे यह आद्रर्ता, धूल से सुरक्षित रहता है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी है। इस नए डिवाइस में पैनासोनिक का आर्टिफिशल इंटेलीजेंस आधारित अर्बो असिस्टेंट दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-बिल्ट ओटीजी सपोर्ट है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए 4जी, एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और ए-जीपीएस जैसे कई फ़ीचर हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 142.5x70.5x7.8 मिलीमीटर है जबकि वज़न 143 ग्राम है।