Oppo अक्टूबर में अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X8 और Oppo X8 Pro लॉन्च कर सकता है। अगर आमतौर पर ग्लोबल टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की अफवाह को माना जाए तो स्मार्टफोन दो अन्य प्रोडक्ट के साथ आएंगे। यहां हम आपको Oppo के आगामी डिवाइसेज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
टिपस्टर ने अपने वीबो अकाउंट पर
खुलासा किया कि ओप्पो, Oppo Find X8 फोन के साथ Pad 3 Pro टैबलेट और Enco X3 ईयरबड लॉन्च करेगा। हालांकि, किसी स्पेसिफिक लॉन्च तारीख या टाइम लिमिट का खुलासा नहीं हुआ है। ये सभी चीनी ब्रांड के टॉप प्रोडक्ट हैं।
Oppo Find X8, X8 Pro Specifications
Oppo Find X8 और Oppo X8 Pro में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिए जाएंगे। इन दोनों स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले होगी। Find X8 में फ्लैट 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, वहीं X8 Pro में 6.8 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं प्रो मॉडल में 10x पेरिस्कोप टेलीफोटो मिलेगा। Oppo Find X8 में 5600mAh की बैटरी और Find X8 Pro में 5700mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करेंगे।
दूसरी ओर Oppo Pad 3 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग एडिशन प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलेगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेगा। आपको बता दें कि कल एक लीक में Enco X3 की लगभग पूरी जानकारी सामने आ गई है। क्विक रिकेप के लिए इसमें 11mm बेस और 6mm ट्वीटर से लैस एक ड्यूल ड्राइवर डिजाइन होने की उम्मीद है। नॉयज कैंसलेशन 50dB तक होगा। बड्स IP55 रेटेड होंगे, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है।