Oppo Reno सीरीज़ के स्मार्टफोन के आधिकारिक लॉन्च में अब सप्ताह भर से भी कम समय शेष है लेकिन अब भी लीक और ऑफिशियल टीज़र सामने आ रहे हैं। लॉन्च से पहले कंपनी की OppoShop वेबसाइट पर ओप्पो रेनो (Oppo Reno) को रिज़र्वेशन के लिए पेश करा दिया गया है। रिजर्वेशन पेज़ से फोन के कलर वेरिएंट और स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी मिली है। लिस्टिंग से इस बात का पता चला है कि हैंडसेट को VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और एनएफसी सपोर्ट के साथ उतारा जाएगा।
केवल इतना ही नहीं, ओप्पो रेनो (Oppo Reno) में 48 मेगापिक्सल कैमरा होने का भी संकेत मिला है। इसके अलावा ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट इस बात को कंफर्म कर चुके हैं को ओप्पो रेनो 10X ज़ूम एडिशन (Oppo Reno 10X Zoom Edition) को भी उतारा जाएगा। कुछ समय पहले ओप्पो रेनो से लिए गए कैमरा सैंपल भी सामने आए थे।
Oppo Reno सीरीज़ को 10 अप्रैल को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, लेकिन इनमें से एक वेरिएंट को रिजर्वेशन के लिए
OppoShop वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि स्मार्टफोन के चार कलर वेरिएंट होंगे- नेब्यूला पर्पल, एक्सट्रीम नाइट ब्लैक, फोग सी ग्रीन और मिस्ट पाउडर।
लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफोन में 6 जीबी से 8 जीबी तक के रैम वेरिएंट हो सकते हैं। फोन को 128 जीबी या 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा जा सकता है। 6 जीबी/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट एक्सट्रीम नाइट ब्लैक में मिलेगा। 6 जीबी/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट नेब्यूला पर्पल रंग में भी होगा उपलब्ध। 6 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के अलावा 8 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट फोग सी ग्रीन में मिलेगा। वहीं मिस्ट पाउडर कलर वेरिएंट का एक ही वेरिएंट है- 6 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ।
OppoShop पर एक अन्य
पेज़ में कहा गया है कि Oppo Reno फोन में पैनोरमिक स्क्रीन, 48 मिलियन कैमरा, एनएफसी और फास्ट चार्जिंग के लिए VOOC 3.0 सपोर्ट होगा। ओप्पो पहले ही
वीबो पर इस बात से पर्दा उठा चुकी है कि ओप्पो रेनो (Oppo Reno) फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.1 प्रतिशत होगा।
इसके अलावा ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट Shen Yiren Brian ने इस बात से
पर्दा उठा दिया है कि कंपनी Oppo Reno के 10X Zoom Edition वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी जो डुअल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस सपोर्ट के साथ आएगा। यह वेरिएंट
पेरिस्कोप कैमरा और 10x ज़ूम सपोर्ट के साथ उतारा जा सकता है। एक कथित मार्केटिंग वीडियो भी सामने आई है जिसमें अल्ट्रा क्लियर नाइट व्यू 2.0 फीचर को दर्शाया गया है। यह फीचर कम रोशनी में भी ब्राइट क्लिप को रिकॉर्ड करने में सक्षम है। वीडियो को सबसे पहले
BangGogo ने शेयर किया है।
कुछ समय पहले लीक केस
रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) से इस बात का संकेत मिला था कि Oppo Reno स्मार्टफोन में अनोखा पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। ओप्पो द्वारा फाइल किए ट्रेडमार्क
ऐप्लिकेशन के अनुसार, पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल को शार्क फिन कहा जाएगा। ट्रेडमार्क लिस्टिंग को सबसे पहले
MySmartPrice ने स्पॉट किया था।
इसके अलावा लो-लाइट में लिए गए Oppo Reno के कथित कैमरा सैंपल काफी प्रभावशाली हैं क्योंकि इनकी डायनामिक रेंज़ काफी अच्छी है। बता दें कि इन कैमरा सैंपल को
वीबो पर साझा किया गया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि Oppo अपनी रेनो सीरीज़ में कई स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है जैसे कि
स्टैंडर्ड एडिशन,
Oppo Reno Lite, Oppo Reno 10X Zoom Edition और इसका हाई-एंड वेरिएंट जो स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस हो सकता है।