Oppo Reno 5 Pro+ 5G को एक के बाद एक सर्टिफिकेशन मिल रहे हैं और कहीं न कहीं यह इशारा है कि फोन अब लॉन्च से दूर नहीं है। हाल ही में कथित तौर पर इस फोन को मॉडल नंबर CPH2207 के साथ FCC और Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर देखा गया था और अब इसे ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम (GCF) डेटाबेस में लिस्ट किया गया है। यह इस फोन के ग्लोबल लॉन्च के संकेत देता है। ओप्पो की रेनो5 सीरीज़ में पहले ही कुछ फोन मौजूद हैं। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में चीन में Oppo Reno 5 5G और Oppo Reno 5 Pro 5G को लॉन्च किया था और इसी महीने Reno 5 Pro+ 5G को भी लॉन्च किया गया। हालांकि अनुमान लगाए गए थे कि फोन केवल चीनी मार्केट के लिए पेश किया गया है। अब नए सर्टिफिकेशन कहीं न कहीं इन अनुमानों को खारिज करते नज़र आ रहे हैं।
Oppo Reno 5 Pro+ 5G को
GCF सर्टिफिकेशन मिला है। फोन को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन को FCC और Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है। कहीं न कहीं ये सर्टिफिकेशन ओप्पो रेनो 5 प्रो+ 5जी के ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की ओर इशारा करते हैं।
GCF साइट पर फोन को मॉडल नंबर CPH2207 के साथ लिस्ट किया गया है। सर्टिफिकेशन इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं देता है। हालांकि, यदि यह चीनी स्पेसिफिकेशन्स के साथ ग्लोबल मार्केट में आता है, तो हम इसके बारे में सभी जानकारी रखते हैं। सर्टिफिकेशन को सबसे पहले GizmoChina द्वारा
देखा गया था।
OPPO Reno 5 Pro+ 5G specifications
चीन में लॉन्च हुए Oppo Reno 5 Pro+ 5G में एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 मिलता है। इसमें 6.55 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले पैनल से लैस है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 5 प्रो प्लस 5जी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और 2 मेगापिक्सल का मौक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो रेनो 5 प्रो प्लस 5जी में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Oppo Reno 5 Pro+ 5G इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और 4,500mAh बैटरी से लैस है। यह बैटरी 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी मोटाई 7.99 मिलीमीटर और इसका वज़न 184 ग्राम है।