Oppo Reno 13 5G सीरीज को चीन में लॉन्च किए जाने के बाद अब भारत में लाया जा रहा है। सीरीज में Reno 13 5G के साथ
Reno 13 Pro 5G मॉडल शामिल होंगे, जो देश में 9 जनवरी को लॉन्च होंगे। सीरीज MediaTek Dimensity 8350 SoC, 80W SuperVOOC चार्जिंग, IP68 और IP69 रेटिंग, 12GB तक रैम और 50-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा जैसी खासियतों से लैस है। अब, भारत में लॉन्च से तीन दिन पहले Oppo Reno 13 5G सीरीज की कीमत को लीक किया गया है।
X पर एक टिप्सटर (@LeaksAn1) ने
दावा किया है कि Oppo Reno 13 5G के बेस 8GB + 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 37,999 रुपये होगी, जबकि समान रैम क्षमता के साथ एक 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी होगा, जिसकी कीमत 39,999 रुपये बताई गई है। वहीं, Oppo Reno 13 Pro 5G के 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये बताई गई है, जो 256GB रैम के साथ आएगा, जबकि एक 512GB स्टोरेज वेरिएंट होगा, जिसकी कीमत 54,999 रुपये हो सकती है।
बता दें कि
Oppo Reno 12 5G को भारत में 8GB + 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था और उस समय इसकी कीमत 32,999 रुपये रखी गई थी। वहीं,
Reno 12 Pro 5G की शुरुआती कीमत 36,999 रुपये रखी गई थी, जो 12GB + 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ था।
Oppo की यह स्मार्टफोन सीरीज भारत में 9 जनवरी को लॉन्च होगी। लॉन्च का समय भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे होगा। कंपनी ने इसके लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर एक
माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है, यानी खरीद के लिए फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। Oppo Reno 13 5G फोन Ivory White और Luminous Blue कलर्स में आ सकता है। जबकि प्रो मॉडल के कलर वेरिएंट्स के बारे में कहा गया है कि यह Mist Lavendar और Graphite Gray शेड में आ सकता है।
Oppo Reno 13 में 6.59 इंच का 1.5K फ्लैट OLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2760 × 1256 पिक्सल है। पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।इसमें Dimensity 8350 4nm प्रोसेसर दिया गया है। फोन के रियर में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (Sony IMX882 सेंसर) और 8 मेगापिक्सल का 112º अल्ट्रा-वाइड कैमरा (Sony IMX355 सेंसर) दिया गया है। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल (Samsung JN5 सेंसर) कैमरा है। इस फोन में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी दी गई है।
Oppo Reno 13 Pro में 6.83 इंच का 1.5K कर्व्ड OLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2800 x 1272 पिक्सल है। पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट करता है। इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Dimensity 8350 4nm प्रोसेसर दिया गया है। फोन 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W AIRVOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी से लैस आता है। फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (Sony IMX890 सेंसर), 8 मेगापिक्सल का 112º अल्ट्रा-वाइड कैमरा (Sony IMX355 सेंसर) और 50 मेगापिक्सल 3.5X पेरिस्कोप कैमरा (Samsung JN5 सेंसर) दिया गया है। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल (Samsung JN5 सेंसर) शूटर है।