Oppo Reno 12 5G सीरीज का भारत लॉन्च अगले हफ्ते हो सकता है। चाइनीज टेक्नोलॉजी ब्रांड द्वारा तारीख की आधिकारिक पुष्टि की जानी बाकी है, लेकिन एक लेटेस्ट रिपोर्ट में Oppo Reno 12 5G और
Oppo Reno 12 Pro 5G की रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च की तारीख का पता चला है। MediaTek Dimensity 7300-Energy SoCs के साथ नए Reno हैंडसेट ने हाल ही में अपनी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए थे। इनमें ट्रिपल रियर कैमरे, 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे और 5,000mAh की बैटरी है।
Oppo Reno 12 5G सीरीज की लॉन्च डेट (लीक)
Techoutlook की एक
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Oppo Reno 12 5G सीरीज को भारत में 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो रेनो 12 5G कथित तौर पर 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जबकि Opo Reno 12 Pro 5G को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
चीन के बाहर
ग्लोबल मार्केट में, स्टैंडर्ड मॉडल को 12GB + 256GB ऑप्शन को EUR 499.99 (लगभग 44,700 रुपये) की कीमत में पेश किया गया था। दूसरी ओर, Pro मॉडल के 12GB रैम + 512GB वेरिएंट को EUR 599.99 (लगभग 53,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था।
Oppo Reno 12 5G सीरीज के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। लेकिन ओप्पो की ओर से अभी तक इनकी सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। Flipkart और Oppo इंडिया दोनों ने नए फोन के आने की जानकारी देने के लिए अपनी वेबसाइटों पर डेडिकेटेड लैंडिंग पेज बनाए हैं। मॉडलों के भारतीय वेरिएंट में AI रिकॉर्ड समरी, AI क्लियर वॉयस और AI राइटर सहित कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड फीचर्स के साथ आने की पुष्टि की गई है।
Oppo Reno 12 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro के चाइनीज वेरिएंट क्रमशः MediaTek Dimensity 8250 Star Speed Edition SoC और Dimensity 9200+ Star Speed Edition चिपसेट द्वारा पावर्ड हैं। ग्लोबल वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7300-Energy SoCs मिलते हैं। इनमें दो 50-मेगापिक्सल कैमरे और एक 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। दोनों में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ये 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस आते हैं।