Oppo Reno 11 5G की सेल भारत में शुरू हो चुकी है। फोन को कंपनी ने भारत में हाल ही में लॉन्च किया था। इसमें 12 जीबी तक रैम दी गई है और मीडियाटेक का Dimensity 7050 चिपसेट दिया गया है। ओप्पो के इस फोन में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन को यूं तो Rs 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया है लेकिन फिलहाल इसे Flipkart से खरीदने पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इसकी सेल से जुड़े डिटेल्स।
Oppo Reno 11 5G Discount Sale Price
Oppo Reno 11 5G का ओरिजनल प्राइस 8 जीबी रैम, और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये है। लेकिन वर्तमान में फोन पर डिस्काउंट ऑफर लागू है।
Flipkart से फोन को खरीदने पर 3000 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, सुपर कॉइन्स के माध्यम से इस पर 3000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पाया जा सकता है। यानी कि फोन पूरे 6 हजार रुपये सस्ता होकर 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर अगर आपको ऑफर नहीं दिख रहा है तो Flipkart ऐप के माध्यम से भी इस ऑफर का फायदा आप उठा सकते हैं।
Oppo Reno 11 5G Specifications
Oppo Reno 11 5G में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में FHD+ रेजॉलूशन मिलता है, जो 1080 x 2412 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसमें HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रियर में एक ट्रिपल कैमरा यूनिट है, जिसमें एक 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है।
Reno 11 5G में कंपनी ने मीडियाटेक का Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया है, फोन में 5,000mAh की बैटरी है। यह 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन Android 14 ओएस पर चलता है। जिस पर लेटेस्ट ColorOS 14 की लेयर है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, आई आर ब्लास्टर की खूबियां भी इस फोन में हैं।