Oppo R5s लॉन्च, 4.85mm पतले इस स्मार्टफोन में है 3GB RAM

Oppo R5s लॉन्च, 4.85mm पतले इस स्मार्टफोन में है 3GB RAM
विज्ञापन
ओप्पो (Oppo) ने अपने सुपर-स्लिम लोकप्रिय स्मार्टफोन आर5 (R5) का अपग्रेडेड वेरिएंट आर5एस (R5s) लॉन्च किया है। इसके अलावा ओप्पो आर7 प्लस (Oppo R7 Plus) की बिक्री भी चुनिंदा मार्केट में शुरू हो गई है।

नए ओप्पो आर5एस (Oppo R5s) हैंडसेट को कंपनी की यूरोप वेबसाइट पर EUR 199 ( करीब 15,000 रुपये) में लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में बताया गया है कि हैंडसेट 25 अगस्त को उपलब्ध हो जाएगा।

नए Oppo R5s में भी पुराने हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत यानी 4.85mm की मोटाई को बरकार रखा गया है। इसके अलावा हार्डवेयर में कुछ सुधार भी किए गए हैं। R5s स्मार्टफोन 3GB के रैम (RAM) और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, जबकि R5 हैंडसेट 2GB RAM और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

दोनों हैंडसेट के बाकी स्पेसिफिकेशन बिल्कुल एक जैसे हैं। Oppo R5s में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 pixels) एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 423ppi। हैंडसेट में 64-bit octa-core Qualcomm Snapdragon 615 (MSM8939) प्रोसेसर (2.1GHz quad-core + 1.5GHz quad-core) के साथ Adreno 405 मौजूद है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश, f/2.0 एपरचर और Sony IMX214 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

हैंडसेट कंपनी के ColorOS 2.0.1 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 4.4 किटकैट (Android 4.4 KitKat) पर बेस्ड है। हैंडसेट में एक माइक्रो-सिम के लिए सपोर्ट है। R5 स्मार्टफोन की तरह R5s में भी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए नहीं बढ़ाया जा सकता।

हैंडसेट में 2000mAh की बैटरी है। स्मार्टफोन VOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि इस टेक्नोलॉजी के जरिए फोन की बैटरी शून्य से 75 फीसदी तक मात्र 30 मिनट में चार्ज हो जाती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPRS/ EDGE, 4G और माइक्रो-यूएसबी के लिए सपोर्ट मौजूद है। Oppo R5s का डाइमेंशन 148.9x74.5x4.85mm है और वज़न 155 ग्राम।

खबर ये भी है कि Oppo R7 Plus की बिक्री चुनिंदा मार्केट में शुरू हो गई है। कंपनी ने मई महीने में घोषणा की थी कि R7 Plus स्मार्टफोन CNY 2,999 (करीब 30,900 रुपये) में उपलब्ध होगा। फिलहाल यह नहीं पता चल पाया है कि Oppo R7 Plus स्मार्टफोन की बिक्री किन-किन मार्केट में होगी।
Oppo R7 Plus एक डुअल सिम (माइक्रो-सिम और नैनो-सिम) डिवाइस है। इसमें 64-bit octa-core Qualcomm Snapdragon 615 MSM8939 (quad-core 1.5GHz Cortex-A53 और quad-core 1GHz Cortex-A53) प्रोसेसर, 3GB RAM और Adreno 305 GPU का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट f/2.2 एपरचर वाले 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है, जबकि इसमें f/2.4 एपरचर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

R7 Plus स्मार्टफोन कंपनी के ColorOS 2.1 पर चलता है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) पर बेस्ड है। हैंडसेट में 6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 pixels) एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 32GB की है। इसमें 4100mAh की बैटरी मौजूद है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. एयर इंडिया ने बैगेज ट्रैकिंग के लिए Apple AirTag सपोर्ट किया पेश, जानें कैसे करता है काम
  2. Uber for Teens: बच्चों को कैब में अकेले भेजने की टेंशन खत्म! Uber लाई खास सर्विस, ऐसे करें बुक
  3. Honor करेगी बड़ा धमाका, ला रही 8000mAh बैटरी वाला सबसे 'पावर'फुल फोन!
  4. भारत में BMW के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल्स में तीन गुना की बढ़ोतरी
  5. Ola Electric ने शुरू की हायपर डिलीवरी, कस्टमर्स को कुछ घंटे में मिलेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर
  6. CMF Phone 2 भारत में जल्द होगा लॉन्च? Flipkart पर लाइव हुआ टीजर पेज
  7. स्पैम कॉल,साइबर फ्रॉड पर DoT की बड़ी कार्रवाई, 1.75 लाख टेलीफोन नंबरों को किया बंद
  8. BSNL के Reliance Jio को बिल न देने से सरकार को हुआ 1,758 करोड़ रुपये का नुकसान
  9. Alcatel की भारत में वापसी! प्रीमियम स्मार्टफोन रेंज करेगी लॉन्च, Make in India के तहत भारत में बनेंगे डिवाइस
  10. 1399 रुपये में itel King Signal फोन लॉन्च, 3 सिम के साथ फास्ट नेटवर्क सपोर्ट और गजब फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »