Oppo ने आज चीनी बाजार में Oppo Pad Air 2 को पेश कर दिया है, जिसका डिजाइन ओप्पो पैड 2 से मिलता है। Oppo Pad Air को मई 2022 में ब्रांड ने पहले बजट टैबलेट के तौर पर पेश किया था। अब लगभग 1.5 लाख बाद नया टैबलेट आया है। इसके अलावा, Pad Air 2 को ग्लोबल मार्केट में OnePlus Pad Go के तौर पर पहले ही पेश किया जा चुका है। यहां Oppo Pad Air 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo Pad Air 2 की कीमत और उपलब्धता
Oppo Pad Air 2 के 6जीबी + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1,299 (15,418 रुपये) है। वहीं 8जीबी + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1,499 (लगभग 17,502 रुपये) और 8जीबी + 256जीबी वेरिएंट की कीमत ¥1,699 (लगभग 20,002 रुपये) है। टैबलेट स्पेस ग्रे और स्ट्रीमर सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। यह टैबलेट प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 25 नवंबर से शुरू होगी।
Oppo Pad Air 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Oppo Pad Air 2 में 11.35 इंच की 2.4K LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2408 x 1720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz रिफ्रेश रेट, टच सैंपलिंग रेट 180Hz और ब्राइटनेस 400 निट्स तक है। Oppo Pad Air 2 में मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट दिया गया है। इस टैबलेट में LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। यह टैबलेट एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.2 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो टैबलेट के रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिकस्ल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह डॉल्बी एटमॉस-सपोर्टेड क्वाड स्टीरियो स्पीकर प्रदान करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। बैटरी बैकअप के मामले में यह 8,000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 33W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट करती है।