Oppo Ace 2 EVA Limited Edition स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन पिछले महीने लॉन्च हुए Ace 2 के जैसा ही है, लेकिन यह स्मार्टफोन बाहरी रूप से Anime सीरीज़ Neon Genesis Evangelion से प्रेरित लगता है, जो दिखने में काफी अलग है। ओप्पो ऐस 2 ईवा लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन ब्लू फिनिश के साथ आता है, जिसके बैक पर Evangelion' लिखा हुआ है। फोन का वॉलपेपर इस Anime सीरीज़ से प्रेरित है। इस नए लिमिटेड एडिशन फोन का रिटेल बॉक्स कैप्शूल जैसे अनोखे सफेद डिज़ाइन जैसा है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 65 वॉट सुपर फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आता है।
Oppo Ace 2 EVA Limited Edition price, sale, more
ओप्पो ऐस 2 ईवा लिमिटेड एडिशन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 4,399 (लगभग 46,500 रुपये) है।
ओप्पो ऐस 2 ईवा लिमिटेड एडिशन के अलावा, ओप्पो ने कई अन्य प्रोडक्ट्स भी
लॉन्च किए हैं। इन प्रोडक्ट्स में Enco W31 TWS, Oppo Air VOOC wireless charger और Oppo Watch भी शामिल है। Enco W31 TWS की कीमत CNY 399 (लगभग 4,200 रुपये) है। Oppo Air VOOC वायरलेस चार्जर की कीमत CNY 299 (लगभग 3,100 रुपये) है, और ओप्पो वॉच की कीमत CNY 2,199 (लगभग 23,200 रुपये) है।
आपको बता दें, ओप्पो Neon Genesis Evangelion anime की 25वीं सालगिरह जश्न मना रहा है, और इन सभी प्रोडक्ट्स के अलावा कंपनी ने Oppo Band EVA Limited Edition की जानकारी भी साझा की है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। हालांकि,
GizmoChina के अनुसार, ओप्पो बैंड Oppo Reno 4 लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया जा सकता है। कंपनी ने फोन के बारे में जानकारी दे चुकी है, लेकिन अभी इसकी भी लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।
Oppo Ace 2 EVA Limited Edition specifications
ओप्पो ऐस 2 ईवा लिमिटेड एडिशन के स्पेसिफिकेशन बिल्कुल
Oppo Ace 2 की तरह ही हैं, जो कि पिछले महीने
लॉन्च हुआ था। फोन में 6.5-इंच (1080x2400 पिक्सल) फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होना चाहिए। इसके अलावा यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम व 256 जीबी तक की UFS 3.0 स्टोरेज से लैस है। फोन के क्वाड कैमरा सेटअप में एफ/1.7 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस शामिल होना चाहिए। ओप्पो ऐस 2 ईवा लिमिटेड एडिशन का सेल्फी कैमरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का है।
ओप्पो ऐस 2 ईवा लिमिटेड एडिशन में 4,000mAh की बैटरी के साथ 65 वॉट SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज और 40W Air VOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।