Oppo ने चीनी बाजार में K सीरीज में नया फोन Oppo K12s लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है। K12s में 6.67 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। आइए Oppo K12s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo K12s Price
Oppo K12s के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
1199 yuan (लगभग 13,990 रुपये), 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1399 yuan (लगभग 16,320 रुपये), 12GB + 256GB – 1599 yuan (लगभग 18,650 रुपये) और 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 yuan (लगभग 20,990 रुपये) है। यह फोन चीन में 25 अप्रैल से उपलब्ध होगा और 128GB और 256GB मॉडल पर 100 युआन (लगभग 1,168 रुपये) का डिस्काउंट मिलेगा। OPPO K12s रोज पर्पल, प्रिज्म ब्लैक और स्टार व्हाइट कलर्स में उपलब्ध है।
Oppo K12s Specifications
Oppo K12s में 6.67 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर दिया गया है। इस फोन में 2.3GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 4nm चिपसेट के साथ एड्रेनो 810 GPU दिया गया है। इसमें 8GB / 12GB LPDDR4X RAM और 128GB / 256GB / 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप के लिए K12s के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.5 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.21 मिमी, चौड़ाई 76.13 मिमी, मोटाई 8.45 मिमी और वजन 208 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में USB टाइप-सी पोर्ट, 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और GPS शामिल है।