स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपनी Oppo K10 5G सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। Oppo K10 5G सीरीज के गेमिंग लवर्स के लिए किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है। Oppo ने गेमर्स को मोबाइल गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए लोकप्रिय गेमिंग इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता Razer के साथ भी सहयोग किया है। आइए इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo K10 5G के स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Oppo K10 5G में 6.59 इंच की FHD LTPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W SuperVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Oppo K10 5G स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है। प्रोससेर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8000 MAX SoC प्रोसेसर दिया गया है।
Oppo K10 Pro के स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Oppo K10 Pro में 6.62 इंच की FHD Samsung E4 OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 तक जाता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W SuperVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Oppo K10 Pro स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है। प्रोससेर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है।
Oppo K10 5G और Oppo K10 Pro की कीमत और स्टोरेज वेरिएंट
कीमत की बात की जाए तो Oppo K10 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1999 RMB यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब रुपये है। वहीं 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2199 RMB यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब रुपये है। वहीं 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2499 RMB यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब रुपये है।
कीमत की बात की जाए तो Oppo K10 Pro के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2499 RMB यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब रुपये है। वहीं 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2799 RMB यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब रुपये है। वहीं 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3199 RMB यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब रुपये है।
कलर ऑप्शन और उपलब्धता
कलर ऑप्शन की बात करें तो Oppo K10 5G और
Oppo K10 Pro मार्केट में दो कलर ऑप्शन Midnight Black और Icy Blue में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो यह दोनों की स्मार्टफोन 28 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।