Oppo इस साल अक्टूबर में चीन में Oppo Find X8 सीरीज के स्मार्टफोन पेश करने वाला है। Find X7 सीरीज में दो मॉडल
Find X7 और
Find X7 Ultra शामिल थे। हालांकि, हाल ही में आई रिपोर्ट्स से पता चला है कि Oppo X8 लाइनअप में 3 मॉडल होंगे, जैसे कि Find X8, Find X8 Pro और Find X8 Ultra शामिल होंगे। हाल ही में एक वीबो पोस्ट में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने तीनों स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जिंग की जानकारी लीक की है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक नई पोस्ट में टिपस्टर ने Oppo X8 सीरीज के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन शेयर किए। यहां हम आपको Oppo X8 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Oppo Find X8 Series Specifications
लीक से पता
चला है कि Find X8 सीरीज में कई प्रकार की डिस्प्ले होंगी, जिनमें 1.5K फ्लैट स्क्रीन, 1.5K शेलो कर्व्ड डिस्प्ले और 2K शेलो कर्व्ड डिस्प्ले हैं। ऐसा लग रहा है कि Find X8, X8 Pro और X8 Ultra के बारे में बात हो रही है। DCS की पोस्ट में आगे पता चलता है कि इन स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप वर्तमान में तियानमा माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स (TM) और बीजिंग ओरिएंटल इलेक्ट्रॉनिक्स (BOE) के डिस्प्ले का इस्तेमाल करते हैं। खासतौर पर नए सब्सट्रेट के साथ BOE की 2K 8T LTPO डिस्प्ले बेहतर है, जो डिस्प्ले क्वालिटी, ब्राइटनेस और डिमिंग स्ट्रैटजी में बेहतर सुधार करती है। इसके अलावा स्क्रीन चारों तरफ अल्ट्रा-थिन बेजल्स से घिरी हुई है।
Oppo Find X8 Ultra जनवरी 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें Snapdragon 8 Gen 4 मिलने की संभावना है। अफवाह है कि Find X8 और Find X8 Pro फोन Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस होंगे। टिपस्टर ने हाल ही में खुलासा किया कि Find X8 में 5,600mAh, X8 Pro में 5,700mAh और X8 Ultra में 6,100mAh या 6,200mAh की बैटरी होगी। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलने की उम्मीद है।
Oppo Find X8 Ultra में एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें X7 Ultra के समान पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे शामिल है। इसके अलावा इसमें टू-वे सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट करने और एक अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर मिलने की भी उम्मीद है। जब Oppo Find X8 और X8 Pro के बीच अंतर के बारे में पूछा गया तो DCS ने जवाब दिया कि प्रो वेरिएंट में ड्यूल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे, एक अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और एक बड़ी बैटरी है। इसलिए ऐसा लग रहा है कि Find X8 में एक ऑप्टिकल-टाइप इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और एक ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलेगी।