Oppo जनवरी 2024 के दूसरे हफ्ते में Oppo Find X7 सीरीज स्मार्टफोन को पेश करेगा। लाइनअप में दो मॉडल Oppo Find X7 और Find X7 Ultra शामिल होंगे। रिपोर्ट्स से पता चला है कि Find X7 में PHZ110 मॉडल नंबर है, जबकि Find X7 Ultra को मॉडल नंबर
PHY110 के साथ देखा गया। अनुमानित लॉन्च से पहले अल्ट्रा गीकबेंच पर नजर आया, जहां चिपसेट, रैम और एंड्रॉइड वर्जन के बारे में पता चला। आइए Oppo Find X7 और Find X7 Ultra के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo Find X7 Ultra गीकबेंच लिस्टिंग
गीकबेंच पर Oppo Find X7 Ultra की दो लिस्टिंग हैं। दोनों
लिस्टिंग से पता चला है कि Snapdragon 8 Gen 3 पर काम करेंगे। फोन में 16GB RAM होगी। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 UI पर काम करने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि Find X7 Ultra के दो वेरिएंट होंगे। एक टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन का सपोर्ट करेगा। दोनों मॉडलों के बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे होने की संभावना है।
Oppo Find X7 Ultra के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Oppo Find X7 Ultra में 6.82 इंच की कर्व्ड-एज OLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है जिसका 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo Find X7 Ultra में 50 मेगापिक्सल LYT-900 पहला कैमरा, 50 मेगापिक्सल का LYT-600 अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल का IMX890, 3x पेरिस्कोप जूम कैमरा और 50 मेगापिक्सल का IMX858) 6x पेरिस्कोप जूम क्वाड-कैमरा सेटअप है। वहीं इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 पर काम करेगा। इस फोन में 16GB तक LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज होगी। यह स्मार्टफोन 100W चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। वहीं Find X7 में 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन Dimensity 9300 चिपसेट पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल (LYT-808), 50 मेगापिक्सल (सैमसंग JN1, अल्ट्रा वाइड) + 64 मेगापिक्सल (ऑम्निविजन OV64B, 3x पेरीस्कोप जूम) ट्रिपल कैमरा यूनिट है।