Oppo F31 Pro+ 5G, F31 Pro 5G, F31 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo ने भारतीय बाजार में Oppo F31 5G सीरीज को लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 15 सितंबर 2025 13:33 IST
ख़ास बातें
  • Oppo F31 5G 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है।
  • Oppo F31 Pro 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है।
  • Oppo F31 Pro+ 5G के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है।

Oppo F31 Pro+ 5G में 7000mAh की बैटरी है।

Photo Credit: Oppo

Oppo ने भारतीय बाजार में F31 5G सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें Oppo F31 Pro+ 5G, Oppo F31 Pro 5G और Oppo F31 5G शामिल है। Oppo F31 सीरीज में 7000mAh की बैटरी दी गई है। इन तीनों स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का OmniVision 50D40 कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Oppo F31 Pro+ 5G, F31 Pro 5G और F31 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Oppo F31 Pro+ 5G, F31 Pro 5G, F31 5G Price in India

Oppo F31 5G के 8GB RAM + 128GB  स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू, क्लाउड ग्रीन और ब्लू रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं Oppo F31 Pro 5G के 8GB RAM + 128GB  स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। यह फोन डेजर्ट गोल्ड और स्पे ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

सबसे आखिर में Oppo F31 Pro+ 5G के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। यह फोन जेमस्टॉन ब्लू, हिमालयन व्हाइट और फेस्टिव पिंक कलर में उपलब्ध है। जबकि Oppo F31 Pro 5G और F31 Pro+ 5G की बिक्री भारत में 19 सितंबर से कई रिटेल स्टोर, Oppo की आधिकारिक साइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स साइट प्लेट फॉर्म पर शुरू होगी। जबकि Oppo F31 5G की बिक्री 27 सितंबर से शुरू होगी।

Oppo F31 Pro+ 5G, F31 Pro 5G, F31 5G Specifications

Oppo F31 Pro+ 5G में 6.8 इंच की अल्ट्रा स्लिम फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है। वहीं Oppo F31 Pro 5G और Oppo F31 5G में 6.5 इंच की अल्ट्रा स्लिम फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है। ये तीनों फोन एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम एलॉय फ्रेम से लैस हैं। AGC DT-STAR D+ रेटिंग है। धूल और पानी से बचाव के लिए IP66, IP68, IP69 रेटिंग से लैस है। इसके अलावा MIL-STD-810H-2022 सर्टिफाइड भी है। F31 Pro+ 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर, F31 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर और F31 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट शामिल है। इन तीनों स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 80वॉट सुपरवूक फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट करती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में एफ 13 5जी सीरीज एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Color0S 15 पर काम करती है। कंपनी दो साल के ओएस अपग्रेड और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo F31 सीरीज के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। F31 Pro+ 5G और F31 Pro 5G में दूसरा 2 मेगापिक्सल मोनोक्रॉम कैमरा और F31 5G में 2 मेगापिक्सल पोर्टेट कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए F31 Pro+ 5G और F31 Pro 5G में 32 मेगापिक्सल का Galaxy Core 32E2 फ्रंट कैमरा है, वहीं F31 5G में 16 मेगापिक्सल का सोनी IMX480 फ्रंट कैमरा है। F31 Pro+ 5G में 8GB/12GB LPDDR4X रैम और 128GB/256GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। वहीं F31 Pro 5G में 8GB/12GB LPDDR4X रैम और 128GB/256GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज आती है। जबकि F31 5G में 8GB LPDDR4X रैम और 128GB/256GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। 

एआई फीचर्स की बात करें तो F31 Pro 5G और F31 Pro+ 5G में एआई वॉयसस्क्राइब, एआई कॉल असिस्टेंट (एआई कॉल समरी, एआई कॉल ट्रांसलेटर), एआई एडिटर 2.0 (एआई परफेक्ट शॉट, एआई रीकंपोज, एआई क्लैरिटी एन्हांसर, एआई रिफ्लेक्शन रिमूवर, एआई अनब्लर, एआई इरेजर 2.0), एआई लिंकबूस्ट 3.0, एआई वॉयसस्क्राइब, एआई कॉल असिस्टेंट (एआई कॉल समरी, एआई कॉल ट्रांसलेटर) और एआई एडिटर 2.0 (एआई) शामिल है। वहीं F31 5G में एआई एडिटर 2.0 (एआई परफेक्ट शॉट, एआई रीकंपोज, एआई क्लैरिटी एन्हांसर, एआई रिफ्लेक्शन रिमूवर, एआई अनब्लर और एआई इरेजर 2.0) शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो F31 Pro+ 5G की मोटाई 7.7 मिमी/7.8 मिमी और वजन 196 ग्राम और 204 ग्राम है। जबकि F31 Pro 5G की मोटाई 7.9 मिमी और वजन 190 ग्राम है। वहीं F31 5G की मोटाई 8.8 मिमी और वजन 186 ग्राम है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Razer के नए Hammerhead V3 इयरफोन्स लॉन्च, 11mm ड्राइवर से लैस, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Razer के नए Hammerhead V3 इयरफोन्स लॉन्च, 11mm ड्राइवर से लैस, जानें कीमत
  2. संभलकर! AI से कभी न करें ऐसे सवाल, हो सकता है भारी नुकसान
  3. ये हैं एलियन इयरबड्स! Nubia के CyberBuds अनोखी थीम के साथ लॉन्च, 48 घंटे की बैटरी
  4. Flipkart Buy Buy 2025 Sale: Rs 20 हजार से सस्ते मिल रहे Vivo T4R 5G, Motorola G96 5G, Galaxy A35 5G जैसे धांसू फोन
  5. 32 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ सस्ता टीवी Xiaomi ने किया लॉन्च, जानें खास फीचर्स
  6. भारत में स्मार्टफोन लोकेशन ट्रैकिंग के प्रपोजल के खिलाफ Apple और Samsung
  7. Tata Motors के लिए Harrier इलेक्ट्रिक बनी सबसे अधिक बिकने वाला EV
  8. भारत में टैबलेट्स की घटी सेल्स, सैमसंग का पहला स्थान बरकरार
  9. चीन ने फिर किया कमाल! दुनिया का पहला फोन जो खुद से ही सब कर लेगा! Nubia M153 लॉन्च, जानें इसकी खासियत
  10. फोन में पावर बैंक! Honor X80 में होगी 10,000mAh बैटरी, लीक में खुलासा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.