Oppo F19 सीरीज़ के स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह फरवरी में लॉन्च हो सकते हैं। XDA Developers तुषार मेहता के ट्वीट के अनुसार, कंपनी अपने अपकमिंग लाइनअप को Oppo F21 नाम से भी लॉन्च कर सकती है। पुरानी रिपोर्ट में सामने आ चुका है कि ओप्पो एफ19 और ओप्पो एफ21 दोनों ही अलग-अलग सीरीज़ होंगे। दोनों ही सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा था कि यह पिछले साल ही लॉन्च होंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। Oppo F सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले आखिरी फोन Oppo F17 और Oppo F17 Pro थे, जिन्हें सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। आगामी सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है कि इनके फोन्स में चार्जिंग स्पीड, कैमरा व रिफ्रेश रेट को लेकर पुराने सीरीज़ की तुलना में अपग्रेड पेश किया जाएगा।
तुषार मेहता के
ट्वीट के मुताबिक, Oppo F19 सीरीज़ के स्मार्टफोन को इस साल फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अनियमित नाम देने की प्रक्रियो को देखते हुए, इसे F21 भी कहा जा सकता है लेकिन यह केवल एक अनुमान है।
पिछले ही दिनों कंपनी ने
Oppo F17 और
Oppo F17 Pro स्मार्टफोन को
लॉन्च किया था। हालांकि, इसके लॉन्च के बाद ही रिपोर्ट सामने आने लगी थी कि ओप्पो एफ21 सीरीज़ जल्द ही दस्तक देने वाली है, लेकिन अब-तक यह फोन सामने नहीं आया है।
ओप्पो एफ19/ओप्पो एफ21 सीरीज़ से संबंधित फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अटकले हैं कि एफ21 सीरीज़ में Oppo F21 Pro स्मार्टफोन होगा जो कि Oppo F17 Pro से ज्यादा स्लिक होगा और माना जा रहा है कि इसमें ग्लास बैक फिनिश दिया जा सकता है।