Oppo Enco Buds 2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नया ऑडियो सिस्टम AI बेस्ड नॉयज कैंसलेशन फीचर्स के साथ आता है और डॉल्बी एटम्स को सपोर्ट करता है। Oppo Enco Buds 2 ईयरबड्स में ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी दी गई है जो कि 10 मीटर तक की दूरी पर काम करती है। IPX4 रेटिंग से लैस ये ईयरबड्स डस्ट और वाटर से सुरक्षित रहते हैं। 10mm ड्राइवर्स वाले ईयरबड्स एक बार चार्ज होकर चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे तक चल सकते हैं और बिना चार्जिंग केस के सिर्फ 7 घंटे तक काम कर सकते हैं।
Oppo Enco Buds 2 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Oppo Enco Buds 2 की कीमत 1,799 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह सिर्फ ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। उपलब्धता की बात करें तो नए ओप्पो ईयरबड्स 31 अगस्त से ओप्पो की
वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Oppo Enco Buds 2 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Oppo Enco Buds 2 में 10mm टाइटेनियम ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिसमें 101dB तक ड्राइविंग सेंस्टिविटी और 20Hz से 20,000Hz तक फ्रीक्वेंसी रेंज मिलती है। इन TWS ईयरबड्स में इन ईयर डिजाइन दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें ब्लूटूथ वी5.2 की बदौलत यह आसानी से 10 मीटर तक की रेंज में कनेक्ट हो सकते हैं। ये ईयरबड्स AAC और SBC ब्लूटूथ कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं।
इनमें 80ms तक लो लेटेंसी रेट मिलती है जो कि गेम मोड के लिए फिट है। Oppo Enco Buds 2 के साथ एआई बेस्ड नॉयज कैंसलेशन मिलता है जो कि इंसानों की आवाज को ट्रैक करता है और बैकग्राउंड के शोर से अलग करता है। इसके अलावा ये डॉल्बी एटम्स के साथ कंपनी के एनको लाइव स्टीरिय साउंड इफेक्ट्स को सपोर्ट करते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है जो कि डस्ट और पानी से सुरक्षित है। इन ईयरबड्स में टच कंट्रोल बटन दिए गए हैं जो कि यूजर्स को डबल टैप से कैमरा कंट्रोल की अनुमति देते हैं। बैटरी के लिए Oppo Enco Buds 2 में 40mAh की बैटरी है, वहीं चार्जिंग केस में 460mAh की बैटरी है।
Oppo Enco Buds 2 True Wireless Stereo (TWS) Earphones
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।