Oppo A93s 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। बता दें, इस साल जनवरी महीने में कंपनी ने Oppo A93 5G फोन को चीन में लॉन्च किया था। वहीं अब सात महीनों बाद ओप्पो ए93एस 5जी फोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर और दमदार बैटरी मिलती है। इसके अलावा इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉकिंग क्षमता जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। ओप्पो ए93एस 5जी फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
Oppo A93s 5G Price
Oppo A93s 5G फोन की
कीमत चीन में CNY 1,999 (लगभग 22,900 रुपये) है, यह दाम फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज का है। जैसे कि हमने बताया यह फोन तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं व्हाइट पीच सोडा, समर नाइट गैलेक्सी और अर्ली समर लाइट सी। फोन की सेल चीन में 30 जुलाई से शुरू की जाएगी, फिलहाल इसकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता संबंधी जानकारी सामने नहीं आई है।
Oppo A93s 5G Specifications
ओप्पो ए93एस 5जी फोन Android 11 आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच फुल एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है। यह स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, DCI-P3 कलर गामुट, 600 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो ए93एस 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
ओप्पो ए93एस 5जी फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। साथ ही फोन में फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मौजूद हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, जीपीएस, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, और ब्लूटूथ वी5.1 शामिल हैं। फोन का डायमेंशन 162.9x74.7x8.4mm है, और फोन का वज़न 188 ग्राम है।