Oppo A9 2020 India Launch: ओप्पो ए9 2020 को भारत में 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। Oppo ने स्मार्टफोन लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। मीडिया इनवाइट से इस बात की पुष्टि होती है कि ओप्पो 10 सितंबर को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A9 2020 से पर्दा उठाने वाली है। इनवाइट पोस्टर से इस बात का पता चला है कि फोन में चार रियर कैमरे और फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर है। ओप्पो ए9 2020 संभवतः इस साल अप्रैल में लॉन्च हुए Oppo A9 का अपग्रेड वर्जन है, यह फोन भारत में जुलाई माह में उतारा गया था। याद करा दें कि ओप्पो ए9 डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस फोन है और इसमें वॉटरड्रॉप-नॉच है।
मीडिया इनवाइट से पुष्टि हो गई है कि Oppo A9 2020 को भारत में 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इनवाइट पोस्टर से पता चला है कि ओप्पो ए9 2020 के चार कलर वेरिएंट हैं, व्हाइट, ब्लू, पर्पल और ब्लैक। इनवाइट में कहा गया है कि फोन क्वाड कैमरा सेटअप से लैस है।
ओप्पो ए9 2020 के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे वर्टिकली दिए गए हैं और चौथे सेंसर को ठीक फ्लैश के नीचे जगह मिली है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। हाल ही में Oppo A9 2020 के
टीज़र को ओप्पो वियतनाम Facebook पेज़ से जारी किया गया था। तस्वीर में ओप्पो ए9 2020 के पिछले हिस्से में ग्रेडिएंट फिनिश के साथ जेड ग्रीन और पर्पल कलर वेरिएंट की झलक देखने को मिली है।
इसके अलावा ओप्पो ए9 2020 के फ्रंट पैनल में वाटरड्रॉप-नॉच की भी झलक देखने को मिली थी। ओप्पो ए9 2020 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। याद करा दें कि ओप्पो ए9 2020 के
पुराने वेरिएंट में मीडियाटेक हीलियो पी70 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ था।