Oppo ने भारत में नया Oppo A6x 5G लॉन्च कर दिया है। फोन में 6500mAh बैटरी, 45W SUPERVOOC चार्जिंग, Dimensity 6300 चिपसेट और 120Hz डिस्प्ले जैसे फीचर मिलते हैं।
Oppo A6x 5G की शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है
Photo Credit: Oppo
Oppo ने भारत में अपनी A-सीरीज का नया स्मार्टफोन Oppo A6x 5G पेश कर दिया है। इसमें 6500mAh की बड़ी बैटरी, MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल, 45W SUPERVOOC चार्जिंग और एक फ्लैगशिप-प्रेरित डिजाइन दिया गया है। इसे ऐसी यूजेबिलिटी के साथ उतारा गया है जो लंबे समय तक स्मूद परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ देने का दावा करती है।
कीमत की बात करें तो Oppo A6x 5G के 4GB+64GB मॉडल की कीमत 12,499 रुपये, 4GB+128GB मॉडल की कीमत 13,499 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। फोन Amazon, Flipkart, Oppo Store और ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स पर Ice Blue और Olive Green कलर में उपलब्ध होगा। कंपनी तीन महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रही है।
Oppo A6x 5G का मुख्य आकर्षण इसकी 6500mAh बैटरी है, जिसे कंपनी ने पूरे दिन के भारी इस्तेमाल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। यह बैटरी लंबे स्टैंडबाय और लगातार वीडियो प्लेबैक में भी स्थिर परफॉर्मेंस देने का दावा करती है। फोन 45W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे Oppo के मुताबिक, 1% से 41% तक चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगता है।
परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6300 मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। फोन में ColorOS 15 मौजूद है, जिसमें कंपनी का Luminous Rendering Engine और Trinity Engine शामिल है। ये सिस्टम लेवल पर एनिमेशन, रेस्पॉन्स टाइम और पावर मैनेजमेंट को ऑप्टिमाइज करते हैं।
डिस्प्ले भी इस फोन की बड़ी हाइलाइट है। Oppo A6x 5G में 6.7 इंच साइज का डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1125 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और HD+ (1570 × 720 Pixels) रिजॉल्यूशन देता है। गेमिंग के लिए इसमें AI GameBoost और Splash Touch जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए फोन में AI LinkBoost 3.0 मिलता है, जो कमजोर सिग्नल या भीड़भाड़ वाले इलाकों में नेटवर्क स्टेबिलिटी को बेहतर करने के लिए रियल-टाइम सिग्नल ऑप्टिमाइजेशन का इस्तेमाल करता है। Oppo A6x 5G में डुअल रियर कैमरा है, जिसमें 13MP वाइड एंगल लेंस शामिल है। वहीं, फ्रंट में 5MP कैमरा है।
Oppo A6x 5G की मोटाई 8.58mm और वजन लगभग 212 ग्राम है। फोन में Deco मॉड्यूल से प्रेरित डिजाइन शामिल है, जिसमें एक यूनिबॉडी मेटैलिक फ्रेम दिया गया है। बिल्ड के लिए फोन को IP64 वाटर व डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग मिली है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Wi-Fi 5 (802.11ac), Bluetooth 5.4 और USB Type-C शामिल है। इस फोन में वायर्ड ईयरफोन्स फैंस के लिए 3.5mm ऑडियो पोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo और QZSS जैसे नेविगेशन सपोर्ट शामिल हैं। बॉक्स में चार्जर शामिल किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।