स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Oppo ने चीनी बाजार में Oppo A56s 5G को पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की LCD डिस्प्ले और 8GB RAM दी गई है। 13 मेगापिक्सल कैमरा से लैस इस फोन में Dimensity 810 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स के साथ-साथ कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Oppo A56s 5G की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Oppo A56s 5G के 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
1,099 Yuan यानी कि 13,322 रुपये है। वहीं 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट 1,299 Yuan यानी कि 15,748 रुपये में पेश किया गया है। उपलब्धता की बात करें तो यह बिक्री के लिए JD.com पर उपलब्ध है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लैक और ब्लू कलर्स में उपलब्ध है। Oppo ने A56s के अलावा Oppo A78 5G को मलेशिया में पेश किया है।
Oppo A56s 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Oppo A56s 6G में 6.56 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन HD+ 720 x 1612 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 12 OS पर बेस्ड ColorOS UI पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Dimensity 810 चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4x RAM और 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच को सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो
Oppo के इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस
स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इसकी मोटाई 7.99mm और वजन 186 ग्राम है।