ऐसा लगता है कि चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपने नएहैंडसेट ओप्पो ए35 को लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल, इसे चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के डिजाइन का तो पता चला ही है, साथ में स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक हो गए हैं।
टीना लिस्टिंग के मुताबिक, ओप्पो ए35 में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले होगा। एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 2 जीबी का रैम मौजूद होगा। यह जानकारी भी सामने आई है कि इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और यह 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाई जा सकती है।
ओप्पो ए35 को 13 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, ए35 का डाइमेंशन 143.5x71.0x7.25 मिलीमीटर है और वज़न 133 ग्राम। हैंडसेट में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं।
जहां तक डिजाइन का सवाल है तो ए35 इस महीने ही लॉन्च किए गए
ओप्पो ए53 जैसा दिखता है। डिवाइस के बैकपैनल पर बायीं तरफ टॉप में एक कैमरा है। और उसके नीचे एलईडी फ्लैश। फ्रंट पैनल पर तीन कैपेसिटिव बटन भी नज़र आ रहे हैं।
गौरतलब है कि ओप्पो ने हाल ही में अपना हाई-एंड फैबलेट ओप्पो आर7 प्लस लॉन्च किया था।