ओप्पो ब्रांड ने चीन में अपना ए33 स्मार्टफोन पेश किया है। इस हैंडसेट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,500 रुपये) है और यह स्थानीय मार्केट में कंपनी के स्टोर में उपलब्ध है। हालांकि, खबर लिखे जाने वक्त यह स्मार्टफोन 'आउट ऑफ स्टॉक' दिख रहा था।
कंपनी ने फिलहाल अपने ओप्पो ए33 स्मार्टफोन को चीन के बाहर लॉन्च करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, यूज़र इसकी उम्मीद कर सकते हैं। इस प्राइस रेंज में ओप्पो ए33 की भिड़ंत
मोटोरोला मोटो जी (जेन 3) और
शाओमी एमआई 4आई से होगी।
(पढ़ें:
ओप्पो ए33 बनाम मोटोरोला मोटो जी (जेन 3) बनाम शाओमी एमआई 4आई)
ओप्पो ए33 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसके ऊपर कलरओएस 2.1 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 5 इंच (540x960 पिक्सल) का टीएफटी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 220 पीपीआई। नए ओप्पो स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट के साथ 2 जीबी का रैम मौजूद होगा। यह एक डुअल-सिम डिवाइस है जिसमें एक स्लॉट माइक्रो-सिम और दूसरा नैनो-सिम कार्ड के लिए है।
8 मेगापिक्सल के ऑटोफोकस रियर कैमरे से लैस ओप्पो ए33 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 3जी (एचएसपीए+), 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक शामिल हैं। चीन में लॉन्च किए गए ओप्पो ए33 डिवाइस में भारतीय एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है।
हैंडसेट का डाइमेंशन 142.7x71.7x7.5 मिलीमीटर है और वज़न 146 ग्राम। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2400 एमएएच की बैटरी, जो कंपनी के मुताबिक 250 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे तक का टॉक टाइम देगी। हैंडसेट में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है।
पिछले महीने ओप्पो भारत में
नियो 7 स्मार्टफोन 9,990 रुपये में
लॉन्च किया था।