Oppo A12 को सिंगापुर की सर्टिफिकेशन एजेंसी इन्फो-कम्युनिकेशन मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (IMDA) पर मॉडल नंबर CPH2083 के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से जानकारी मिली है कि नया आगामी ओप्पो फोन 4G, ब्लूटूथ और GPS को सपोर्ट करेगा। मॉडल नंबर के साथ फोन को A12 मोनीकर के साथ जोड़ा गया है। इसी मॉडल नंबर वाला एक फोन पहले गीकबेंच पर देखा गया था, जिससे आगामी ओप्पो फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चला था।
IMDA 
लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में डब्ल्यूसिडिएमए, एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस के साथ-साथ मार्केटिंग नेम 'ए12' लिखा है। MySmartPrice की एक पुरानी 
रिपोर्ट में गीकबेंच लिस्टिंग का ज़िक्र किया गया था। गीकबेंच लिस्टिंग में भी यह फोन CPH2083 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, कथित Oppo A12 में 3 जीबी रैम, एक एआरएम एमटी 6765 वी/सीबी प्रोसेसर, और एंड्रॉयड 9 पाई होगा।    
    
इससे पता चलता है कि फोन मीडियाटेक हेलियो पी35 चिपसेट के साथ आएगा, जिसमें 2.30 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड होगी। गीकबेंच में सिंगल-कोर में 900 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,754 स्कोर मिला है। ओप्पो ए12 (CPH2083) की यह गीकबेंच लिस्टिंग 17 फरवरी की है।
Oppo A12 पिछले साल रिलीज हुए 
ओप्पो ए11 का अपग्रेड होगा। ओप्पो ए11 में 6.5-इंच का एचडी+ डिस्प्ले है जिसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच, एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट और एक बड़ी 5,000 एमएएच बैटरी है। इसमें पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक वाइड-एंगल लेंस शामिल है। ओप्पो ए11 चीन में लॉन्च किया गया था और अभी तक भारत में नहीं आया है।
यह भी माना जा रहा है कि Oppo A12 के साथ कंपनी Oppo A11 को भी लॉन्च कर सकती है। कीमत की बात करें तो ओप्पो ए11 का 4जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प चीन में 1,499 चीनी यूआन (लगभग 15,800 रुपये) में लॉन्च किया गया था।