OnePlus ने पिछले साल सितंबर में ऐलान किया था कि वह जल्द ही अपनी मोबाइल पेमेंट सर्विस शुरू करेगी जिसका नाम होगा 'OnePlus Pay'। अब वनप्लस की डिजिटल वॉलेट और मोबाइल पेमेंट सर्विस अधिकारिक रूप से लॉन्च हो गई है। हालांकि, वनप्लस पे सर्विस अभी के लिए चीनी मार्केट तक ही सीमित है, और विशेष रूप से इस सर्विस को कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro में दिया गया है। NFC बेस्ड वनप्लस पे मोबाइल पेमेंट सर्विस को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यह और भी वनप्लस स्मार्टफोन का हिस्सा बनेगा।
वनप्लस फोरम के
पोस्ट के अनुसार,
OnePlus महीनों से OnePlus Pay की इंटरनली टेस्टिंग कर रहा है और अब आखिरकार इसे यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। वनप्लस पे अभी सिर्फ हाइड्रोजनओएस का हिस्सा है। यह ऑक्सीजनओएस का चीनी वेरिएंट है। पेमेंट के लिए यूज़र्स को अपने फोन में यह ऐप खोलना होगा इसके बाद फिर वनप्लस पे को NFC बेस्ड पेमेंट ऐप के रूप में डिफॉल्ट सेट करना होगा। यह करने के बाद यू़ज़र को इसमें बैंक डिटेल्स डालनी होगी, जिसके बाद वह पेमेंट करने के लिए तैयार हैं।
वनप्लस का कहना है उनका मोबाइल पेमेंट ऐप प्रतिद्वंदी WeChat और Alipay की तुलना में ज्यादा फास्ट है और इसका इस्तेमाल भी काफी आसान है। वनप्लस पे ऐप को पावर बटन को दो बार दबाकर एक्टिव किया जा सकता है।
अभी यह साफ नहीं है कि यह वनप्लस पे मोबाइल पेमेंट और डिजिटल वॉलेट सर्विस भारत में कब आएगी। वनप्लस पे लॉन्च के साथ कंपनी उन स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में शामिल हो चुकी है, जो अपनी मोबाइल पेमेंट सर्विस शुरू कर चुकी है। इस लिस्ट में
ऐप्पल,
सैमसंग, और
एलजी जैसी कंपनियों के नाम शामिल है।